RCB Victory Parade: बेंगलुरु में आज एक ऐतिहासिक दिन है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत का जश्न पूरे शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी जुटे हुए हैं, जो अपनी टीम को जीत की बधाई देने और खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए उत्सुक हैं। आरसीबी के फैंस ने ‘RCB-RCB’ के नाम के नारे लगाकर स्टेडियम का माहौल और भी उत्साहित कर दिया है।
डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार ने किया जोरदार स्वागत
बताते चले कि, आरसीबी टीम और सपोर्ट स्टाफ आज बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उन्हें डिप्टी मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने गर्मजोशी से स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने कप्तान विराट कोहली को गले लगाकर टीम की जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने आरसीबी का झंडा भी गर्व से लहराया। शिवकुमार की इस स्वागत समारोह ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है।
शहर में जश्न का माहौल, जीत का उत्सव शुरू
बेंगलुरु शहर में टीम के पहुंचते ही उत्सव का माहौल बन गया है। लोग अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत को लेकर बेहद खुश हैं और टीम के साथ अपनी खुशी साझा कर रहे हैं। फैंस ने शहर के हर कोने में जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। बच्चे, युवा और बूढ़े सभी विराट और टीम के खिलाड़ियों को देख कर रोमांचित हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम को होगी विनिंग सेरेमनी
आरसीबी की टीम आज शाम 5 बजे अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचेगी, जहां फैंस के साथ जीत का भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह टीम और फैंस के बीच एक यादगार पल साबित होगा। फैंस को विराट और उनकी टीम को लाइव देखने का मौका मिलेगा, जिसके लिए स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में लोग जुट चुके हैं।
रोड शो कैंसिल, डायरेक्ट स्टेडियम पहुंचेंगे खिलाड़ी
पहले बेंगलुरु पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी के कारण दोपहर 3:30 बजे होने वाला RCB विजय जुलूस (Victory Parade) कैंसिल कर दिया। इसके चलते टीम अब रोड शो के बजाए सीधे स्टेडियम पहुंचेगी। आरसीबी खिलाड़ी योजना के अनुसार ओपन बस में विधान सौदा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक रोड शो निकालने वाले थे, लेकिन अब यह कार्यक्रम रद्द हो गया है।
इस तरह बेंगलुरु शहर आरसीबी की जीत के जश्न में रंगीन हो गया है, जहां हर कोई अपनी टीम की सफलता का उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। विराट कोहली और उनकी टीम के लिए यह पल बेहद खास है, जो इतिहास में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत कर अमर हो गया है।