RCB vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अब अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच चुका है और क्रिकेट फैंस को एक से बढ़ कर एक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब 2 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं, और इस मैच में जीत के लिए दोनों पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगी।

Read More:LSG vs PBKS IPL 2025: जीत की लय बरकरार रखने उतरीं दोनों टीमें, इकाना के मैदान पर किसकी होगी जीत?
RCB का पड़ सकता है पलड़ा भारी
अगर बात करें पिछले रिकॉर्ड की, तो इस समय RCB का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से RCB ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि गुजरात टाइटंस को सिर्फ 2 मैचों में सफलता मिली है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे, और दोनों में RCB ने जीत दर्ज की थी।
पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था, जहां बेंगलुरु ने गुजरात को 9 विकेट से हराया। वहीं, दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जिसमें RCB ने GT को 4 विकेट से हराया। ऐसे में RCB को अपने घरेलू मैदान पर बढ़त के साथ इस मैच में उतरने का फायदा मिलेगा।

Read More:IPL 2025:KKR के लिए रिंकू सिंह का कमाल, क्या मुंबई के खिलाफ बना पाएंगे नया रिकॉर्ड?
पिच की बात…
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो…. यहां अब तक कुल 95 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में से 41 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम 50 मैचों में विजयी रही है। कुल मिलाकर यह पिच हाई-स्कोरिंग होती है, और गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, खासकर जब मैच का अंत समीप होता है। इस मैदान पर सबसे बड़ा रन 287/3 सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया है, जबकि सबसे छोटा स्कोर 82 रन आरसीबी ने खुद ही बनाया था।

RCB VS GT के बीच भिड़ंत होगी रोमांचक
बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच इस मैदान पर अब तक दो मुकाबले हुए हैं, और दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। ऐसे में इस बार की भिड़ंत भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
RCB की संभावित प्लेइंग 11: रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), विराट कोहली, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल।
GT की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रिसिध कृष्णा।
