RCB vs KKR Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अब अपने अंतिम चरण में है और शनिवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे। यह मैच दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने की दृष्टि से निर्णायक साबित हो सकता है।
फिलहाल RCB के तीन मुकाबले शेष हैं और टीम को प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के लिए सिर्फ 2 अंक की जरूरत है। अगर बेंगलुरु की टीम इन तीन में से दो मुकाबले जीत जाती है, तो वह 22 अंकों तक पहुंच सकती है और पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह बना सकती है। हालांकि, एक मुकाबला जीतकर भी टीम का टॉप-4 में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।
हेजलवुड की गैरहाजिरी से गेंदबाजी में पड़ेगा असर

RCB को इस अहम मुकाबले में एक बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं और इस मैच में उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। ऐसे में टीम को गेंदबाजी विभाग में विशेष रणनीति के साथ उतरना होगा। चिन्नास्वामी की छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजी के मुफीद विकेट को देखते हुए गेंदबाजों के लिए यह चुनौतीपूर्ण मुकाबला हो सकता है।
केकेआर के लिए मुश्किल राह, लेकिन उम्मीदें बरकरार
कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन नजर आ रही है। टीम अब अधिकतम 15 अंक ही प्राप्त कर सकती है और इसके लिए उसे अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे। इसके साथ ही टीम को अन्य मुकाबलों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। हालांकि, केकेआर के लिए राहत की बात यह है कि बेंगलुरु के खिलाफ उनके रिकॉर्ड शानदार रहे हैं।
चिन्नास्वामी में केकेआर का दबदबा

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में केकेआर का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। यहां खेले गए कुल 12 मुकाबलों में से कोलकाता ने 8 में जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि पिछले 6 मुकाबलों में केकेआर ने लगातार जीत हासिल की है, जिससे उनका आत्मविश्वास ऊंचा है।
हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा भारी
आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक कुल 35 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से कोलकाता ने 20 मुकाबले जीते हैं जबकि बेंगलुरु को 15 में जीत मिली है। पिछले 5 मैचों में से 4 में कोलकाता ने बाजी मारी है, जिससे साफ है कि मानसिक बढ़त इस मुकाबले में केकेआर के पास है।
मैच डिटेल्स
- तारीख: 17 मई 2025
- दिन: शनिवार
- वेन्यू: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- समय: शाम 7:30 बजे
- लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म: जियो सिनेमा, हॉटस्टार
यह मुकाबला न सिर्फ प्लेऑफ की तस्वीर को साफ करेगा, बल्कि दोनों टीमों की मानसिक और रणनीतिक मजबूती की असली परीक्षा भी होगी।