RCB vs KKR: आईपीएल 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मैच बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया। क्रिकेट प्रेमी लाइव एक्शन देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उन्हें एक भी गेंद फेंके जाने का आनंद नहीं मिल सका।
केकेआर के लिए बड़ा झटका

बताते चले कि, यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहद अहम था क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। अब मैच रद्द होने के बाद KKR को सिर्फ एक अंक मिला, जिससे उसके 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी अंक सीमा तक अब पहुंचना लगभग नामुमकिन है। अगर कोलकाता अगला मैच जीत भी लेती है, तो वह केवल 14 अंकों पर पहुंचेगी, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपर्याप्त साबित हो सकता है।
RCB के खाते में 17वां अंक
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह रद्द मुकाबला फायदे का सौदा साबित हुआ। इस नतीजे से टीम के 17 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि RCB ने अभी तक प्लेऑफ के लिए अंतिम रूप से जगह पक्की नहीं की है, लेकिन उसकी स्थिति बेहद मजबूत हो गई है। आने वाले मुकाबलों के नतीजे अब तय करेंगे कि वह टॉप-4 में बनी रहती है या नहीं।
विराट कोहली को देखने आए फैंस निराश

यह मैच विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए भी खास था। उनकी हालिया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, फैंस बड़ी संख्या में सफेद जर्सी पहनकर स्टेडियम पहुंचे थे, उम्मीद थी कि विराट को मैदान पर देख सकेंगे। लेकिन बारिश ने फैंस की यह उम्मीद भी तोड़ दी और विराट एक बार भी मैदान पर नहीं दिखे। सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की।
चिन्नास्वामी में KKR पर जीत का इंतजार जारी

इतिहास गवाह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को साल 2016 से लेकर अब तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में KKR पर कोई जीत नहीं मिली है। इस बार भी जब मौका था उस इतिहास को बदलने का, तो मौसम ने रुकावट डाल दी। मैच रद्द होने से यह जीत का सूखा अब भी जारी रहेगा और बेंगलुरु को एक और साल इंतजार करना पड़ेगा।RCB और KKR के बीच यह मुकाबला जहां बेंगलुरु के लिए अंक तालिका में मजबूती लेकर आया, वहीं कोलकाता के लिए यह आखिरी झटका बन गया। अब KKR के लिए टूर्नामेंट का अंत लगभग तय है जबकि RCB की नजरें प्लेऑफ में मजबूत एंट्री और पहली ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं।
Read More:RCB vs KKR Head to Head: प्लेऑफ की जंग में आज RCB और KKR आमने-सामने, जानिए किसका पलड़ा भारी….