RCB vs PBKS Highlights: चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार 18 अप्रैल की शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए एक बार फिर निराशाजनक रही। इस तारीख को यादगार बनाने का सपना लिए उतरी बेंगलुरु को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा। 17 साल पहले 18 अप्रैल 2008 को इसी मैदान पर आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बल्लेबाज़ी फ्लॉप रही थी और टीम महज 82 रन पर सिमट गई थी। इस बार भी कहानी कुछ वैसी ही रही।
Read More:RCB vs PBKS IPL 2025: बेंगलुरु और पंजाब के बीच तगड़ी टक्कर, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यहां क्लिक करें…
अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाज़ी
मैच बारिश के कारण दो घंटे की देरी से शुरू हुआ और इसे 14 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर के भीतर ही टीम ने अपने दोनों ओपनर फिल सॉल्ट (4) और विराट कोहली (1) को गंवा दिया। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दोनों को पवेलियन भेजा।
पंजाब के गेंदबाजों का दबाव
इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने पूरी तरह से दबाव बना लिया। मार्को यानसन (2/10) और युजवेंद्र चहल (2/11) ने मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। हालांकि, टिम डेविड ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 26 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। यह डेविड की आईपीएल में पहली फिफ्टी रही। उनकी पारी की बदौलत RCB 95 रन तक पहुंच सकी।
सुयश शर्मा के खिलाफ पंजाब की जीत
पंजाब किंग्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। प्रभसिमरन सिंह (13) और प्रियांश आर्या (16) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, टीम ने तेज़ गति से रन बनाए और 7 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए। इसके बाद जॉश हेज़लवुड ने दो विकेट लेकर बेंगलुरु को मैच में वापसी कराई। मगर नेहाल वढेरा (33 रन, 19 गेंद) ने सुयश शर्मा के खिलाफ दो छक्के और दो चौके जड़कर पंजाब की जीत सुनिश्चित कर दी।
RCB को 5 विकेट मार गिराया
आख़िरकार पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर RCB को 5 विकेट से हराया। यह RCB की अपने घरेलू मैदान पर इस सीज़न की लगातार तीसरी हार रही। अर्शदीप, यानसन, चहल और हरप्रीत बरार ने गेंदबाज़ी में कमाल दिखाया। वहीं, टिम डेविड और हेज़लवुड की 32 रन की साझेदारी RCB के लिए थोड़ी राहत जरूर रही, जो आईपीएल में टीम की 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान),विराट कोहली,राजत पाटीदार,ग्लेन मैक्सवेल,कैमरून ग्रीन,अनुज रावत (विकेटकीपर),दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),कर्ण शर्मा,अल्ज़ारी जोसेफ,मोहम्मद सिराज,यश दयाल
पंजाब किंग्स (PBKS) – प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान),जॉनी बेयरस्टो,प्रभसिमरन सिंह,शशांक सिंह,सैम करन,जितेश शर्मा (विकेटकीपर),हर्षल पटेल,राहुल चाहर,कागिसो रबाडा,अर्शदीप सिंह,युजवेंद्र चहल