RCB Vs RR Pitch: आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा। आरसीबी इस सीजन में अब तक खेले गए 8 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं राजस्थान ने 8 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं।
Read More: RCB vs RR Pitch Report: चिन्नास्वामी की पिच पर होगी RCB और RR की टक्कर, कैसी रहेगी पिच ?
RR को बड़ा झटका, संजू सैमसन बाहर?
राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की कमी खल सकती है, क्योंकि वे चोटिल हैं। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी युवा ऑलराउंडर रियान पराग को मिल सकती है। टीम की पहले से खराब फॉर्म के बीच यह बदलाव राजस्थान की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
मैच का वेन्यू और ब्रॉडकास्ट डिटेल्स
- मैच: RCB बनाम RR (42वां मुकाबला, IPL 2025)
- स्थान: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- तारीख और समय: 24 अप्रैल 2025, शाम 7:30 बजे
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा
- टीवी ब्रॉडकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
बल्लेबाजों का स्वर्ग या गेंदबाजों की चुनौती?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक इस सीजन तीन मुकाबले खेले गए हैं और खास बात ये रही कि पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को तीनों में हार मिली है। यहां की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को तो फायदा देती है, लेकिन गेंदबाजों को गलती की गुंजाइश नहीं मिलती। दूसरी पारी में ओस की वजह से बल्लेबाजी आसान हो जाती है।
IPL इतिहास में चिन्नास्वामी का रिकॉर्ड क्या कहता है?
- कुल मैच: 98
- पहले बैटिंग करते हुए जीते: 41
- बाद में बैटिंग करते हुए जीते: 53
- औसत पहली पारी स्कोर: 167
- सबसे बड़ा स्कोर: 287/3 (SRH vs RCB, 2024)
- सबसे छोटी पारी: 82 (RCB vs KKR, 2008)
- सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी: 175* क्रिस गेल (2013)
RCB vs RR: अब तक कौन भारी?
अब तक दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें RCB ने 16 बार जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 14 बार जीत मिली है। 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पिछला मुकाबला 13 अप्रैल 2025 को हुआ था।
संभावित प्लेइंग XI: कौन उतरेगा मैदान में?
RCB: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (WK), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
RR: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (WK), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे