Realme GT 7:10000mAh बैटरी वाला नया कान्सेप्ट फोन, Realme ने किया धमाका

कंपनी ने एक नया कान्सेप्ट फोन भी पेश किया है, जिसकी बैटरी क्षमता और डिजाइन को लेकर जानकारी सामने आई है।

Shilpi Jaiswal
Realme GT 7
Realme GT 7

Realme GT 7:चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने हाल ही में अपने आगामी स्मार्टफोन Realme GT 7 के अलग-अलग बाजारों में लॉन्च को लेकर टीजर जारी किए हैं। वहीं, कंपनी ने एक नया कान्सेप्ट फोन भी पेश किया है, जिसकी बैटरी क्षमता और डिजाइन को लेकर जानकारी सामने आई है।

पिछले महीने Honor ने अपने Honor Power Phone को 8000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया था, जो अब तक किसी भी मेनस्ट्रीम फोन में मिलने वाली सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है। लेकिन अब खबर है कि Realme अपने नए कान्सेप्ट फोन में 10000mAh की बैटरी दे सकती है, जो बैटरी के मामले में नए रिकॉर्ड कायम करने वाली है।

Read More:Wi-Fi recharge plans: घर पर है Wi-Fi? तो यूजर्स के लिए ये Jio, Airtel, Vi और BSNL रहेंगे बेस्ट प्लान

फोन का डिजाइन और बैटरी

अगर हम इस फोन के डिजाइन की बात करें, तो सामने आई तस्वीरों के अनुसार, फोन में एक बोल्ड और आकर्षक डिजाइन नजर आ रहा है। इस फोन के बैक पैनल पर “10000mAh” की बैटरी का लेबल दिखाई दे रहा है, और साथ ही “Power That Never Stops” लिखा हुआ है, जिसका अर्थ है कि फोन की बैटरी को ही उसकी सबसे बड़ी ताकत के रूप में पेश किया जा रहा है। यह बैटरी इतनी शक्तिशाली हो सकती है कि यूजर्स को लंबी बैटरी लाइफ का अनुभव हो सकता है। इसके अलावा, इस फोन में Realme द्वारा डुअल कैमरा सेटअप दिए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

बैटरी टेक्नोलॉजी

Realme का यह 10000mAh कान्सेप्ट फोन अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन कंटेन्ट ऐनोड बैटरी से लैस होगा। इस बैटरी में 10% सिलिकॉन रेशियो होने की संभावना है, जो इसे और भी शक्तिशाली बना सकता है। साथ ही, फोन की बैटरी में 887Wh/L की ऊर्जा घनत्व होगी, जो अब तक किसी भी स्मार्टफोन ब्रांड की सबसे बड़ी बैटरी तकनीक हो सकती है। इसके बावजूद, यह फोन केवल 8.5mm मोटा होगा और इसका वजन लगभग 200 ग्राम के आस-पास हो सकता है, जो कि इस बैटरी के आकार के मुकाबले बहुत हल्का है।

Read More:OnePlus 13s Specifications: दमदार प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च – Samsung और Xiaomi को देगा कड़ी टक्कर!

Mini Diamond Architecture

इतनी बड़ी बैटरी को फोन में समायोजित करने के लिए, Realme ने Mini Diamond Architecture लेआउट का इस्तेमाल किया है, जो बैटरी की सुरक्षा और स्मार्टफोन के इंटीरियर्स को बेहतर तरीके से मैनेज करने में मदद करेगा।

Realme GT 7 और ग्लोबल इवेंट

इसके अलावा, Realme GT 7 Series को लॉन्च करने के लिए एक ग्लोबल ईवेंट आयोजित किया जा रहा है, और उसी इवेंट में कंपनी अपने 10000mAh बैटरी वाले कान्सेप्ट फोन को भी पेश कर सकती है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इस फोन का कमर्शियल लॉन्च करेगी या नहीं। हो सकता है कि इसे सिर्फ एक परीक्षण के तौर पर पेश किया जाए, लेकिन इसकी बैटरी टेक्नोलॉजी और डिजाइन से यह फोन स्मार्टफोन उद्योग में एक नया मुकाम हासिल कर सकता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version