Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 13: कांतारा चैप्टर 1 का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, पहली कांतारा से कितना आगे?

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए उनकी पहली फिल्म ‘कांतारा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नई फिल्म ने कमाई के मामले में पिछली कांतारा को काफी पीछे छोड़ दिया है।

Nivedita Kasaudhan
Kantara Chapter 1
Kantara Chapter 1

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 13: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के 13 दिन पूरे कर लिए हैं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि पहले पार्ट ‘कांतारा’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपनी पहली फिल्म से कितना बेहतर प्रदर्शन किया है और इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की क्या स्थिति है।

Read more: Jolly LLB 3 Day 26 Collection: ‘जॉली एलएलबी 3’ हिट या फ्लॉप? जानें 26 दिनों का टोटल कलेक्शन क्या रहा…

कांतारा चैप्टर 1 ने तोड़ा पहली फिल्म का रिकॉर्ड

Kantara Chapter
Kantara Chapter

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपने 13वें दिन अकेले ही 13.50 करोड़ की कमाई की है। भारत में अब तक इस फिल्म ने कुल 465.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके मुकाबले पहली ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 309.64 करोड़ रुपये ही कमाए थे। यानी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहली फिल्म को करीब 155.61 करोड़ रुपये से पीछे छोड़ दिया है। इस तरह ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी छाई

अगर बात करें ‘कांतारा चैप्टर 1’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह आंकड़ा 656 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस कमाई के साथ ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म इस साल की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से आगे निकल गई है, जैसे कि ‘सैयारा’ और ‘कुली’। हालांकि, अभी यह विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई है। ‘छावा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 807.91 करोड़ रुपये है, जिससे ‘कांतारा चैप्टर 1’ लगभग 151.91 करोड़ रुपये पीछे है।

फिल्म की कहानी और कास्ट

Kantara Chapter 1
Kantara Chapter 1

‘कांतारा चैप्टर 1’ के निर्देशक और मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी हैं। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म ने अपनी कहानी, अभिनय और निर्देशन के दम पर दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

Read more: Salman Khan Ramp Walk: सलमान खान ने दोस्त के फैशन शो में किया स्टाइलिश रैंप वॉक, ब्लैक शेरवानी में दिखा रॉयल अंदाज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version