रिटायर्ड दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, रेलवे स्टेशन के पास मिला शव…

Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- mohd kaleem…

लखनऊ: सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास आम के बाग में रविवार रिटायर्ड दरोगा के बेटे अंकित यादव (35) की शव मिला। हत्यारों ने दिन दहाड़े उसका गला रेतकर हत्या कर शव छोड़कर भाग निकले।

घटना स्थल के पास ही युवक की बाइक खड़ी मिली। पुलिस ने मौके से चाकू, हेलमेट, पर्स और एक मोबाइल बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी। घर से गुम मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कराने निकला था अंकित सरोजनीनगर के बेहसा गांव निवासी रिटायर दरोगा विजय प्रकाश का इकलौता बेटा अंकित रविवार को घर से गुम मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कराने निकला था। देर शाम तक न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू ही की थी कि उसकी मौत की खबर घर पहुंच गई।

मोबाइल गुम होने के चलते घर से उसकी शिकायत दर्ज कराने गया था…

विजय के मुताबिक अंकित अमौसी एयरपोर्ट पर टेक्निशियन (संविदाकर्मी) पद पर काम करता था। वह 14 जुलाई को केदारनाथ से वापस लौटा था। यात्रा के दौरान मोबाइल गुम होने के चलते घर से उसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए सरोजनीनगर थाने के लिए निकला था। घर न लौटने पर खोजबीन कर ही रहे थे कि पुलिस ने बताया करीब पांच बजे उसका शव पिपरसंड स्टेशन के पास मिला। जिसकी काफी खोजबीन के बाद शिनाख्त अंकित के रूप में हुई।

डीसीपी ने बताया कि परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया…

फोरेंसिक टीम की जांच पड़ताल में अंकित के पास से उसका आधार कार्ड मिला था। जिसके उसकी शिनाख्त हुई। दूसरी तरफ पुलिस उसकी हत्या के कारणों का पता लगा रही है। पुलिस हत्या के पीछे लेनदेन, आशनाई और पुराने विवाद के बिंदु पर जांच कर रही है। साथ ही पता लगा रही है यदि अंकित का मोबाइल गायब हो गया था तो मौके से मिला मोबाइल किसका है। डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। पुलिस हत्या के संभव हर एक पहलू पर जांच कर रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version