RG Kar Rape Case: सीबीआई निदेशक से मिले दुष्कर्म पीड़िता के पिता, कोलकाता पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़िता के पिता का कहना है कि वे कोलकाता नगर निगम (KMC) और अस्पताल के अधिकारियों के बीच चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा है।

Shilpi Jaiswal

आरजी कर (RG Kar) मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि उन्हें अब तक डेथ सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके लिए वे कई महीने से संघर्ष कर रहे हैं। पीड़िता के पिता का कहना है कि वे कोलकाता नगर निगम (KMC) और अस्पताल के अधिकारियों के बीच चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा है। दोनों ही संस्थान एक-दूसरे पर इस सर्टिफिकेट को जारी करने का जिम्मा डाल रहे हैं, जिससे परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More:RG Kar Rape Case: महिला डॉक्टर के हत्या दोषी संजय रॉय को उम्रकैद

आपसी खींचतान के बीच पीड़िता के माता-पिता

इस मामले में पानीहाटी नगर पालिका ने दाह संस्कार प्रमाण पत्र जारी कर दिया था, लेकिन डेथ सर्टिफिकेट के लिए परिवार को अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पीड़िता के माता-पिता के मुताबिक, जब उन्होंने कोलकाता नगर निगम से संपर्क किया, तो उन्हें यह बताया गया कि RG कर मेडिकल कॉलेज से ही डेथ सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

वहीं, जब उन्होंने अस्पताल अधिकारियों से बात की, तो उन्हें यह जानकारी दी गई कि डेथ सर्टिफिकेट कोलकाता नगर निगम से जारी किया जाएगा। इस आपसी खींचतान के बीच पीड़िता के माता-पिता को कई महीने से सिर्फ दौड़-धूप ही करनी पड़ रही है, लेकिन कोई ठोस हल सामने नहीं आया है।

Read More:RG Kar Rape Case: कोलकाता के आरजी कर दुष्कर्म मामले में आज होगा फैसला, आरोपी संजय रॉय को मिलेगी सजा या राहत?

सीबीआई निदेशक से मुलाकात

इसी बीच, पीड़िता के पिता ने सीबीआई निदेशक से मुलाकात की और मामले में न्याय की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस ने सही तरीके से जांच नहीं की और कई महत्वपूर्ण सबूतों को मिटा दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक, आयुक्त और पूर्व आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि इस मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई है। पीड़िता के पिता ने यह भी कहा कि जांच में अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है, और इस कारण उन्हें लगातार न्याय मिलने की उम्मीद नहीं बन पा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version