Rhea Chakraborty को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, लुक आउट सर्कुलर रहेगा रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और पिता के खिलाफ सीबीआई द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है. इससे रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है.

Aanchal Singh
Rhea Chakraborty

Rhea Chakraborty: बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सीबीआई द्वारा जारी लुक आउट सर्कुलर को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से रिया और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है.

Read More: Maharashtra विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज….आदित्य ठाकरे को टक्कर देने शिंदे गुट से मिलिंद देवड़ा उतरेंगे मैदान में

बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने दी मान्यता

बताते चले कि फरवरी 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई के लुक आउट सर्कुलर को रद्द कर दिया था. इस आदेश को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने आज इस अपील को खारिज करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को मान्यता दी। कोर्ट के इस निर्णय से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार को न्यायिक प्रक्रिया में बड़ी राहत मिली है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा था मामला

आपको बता दे कि यह मामला बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़ा हुआ है. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया था. इसके बाद उनके परिवार ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)और उनके परिवार पर आरोप लगाए थे और जांच की मांग की थी. इस मामले में बिहार के पटना में एक केस दर्ज किया गया था, जिसे बाद में सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया.

Read More: Saharanpur रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

सीबीआई ने जारी किया था लुक आउट सर्कुलर

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सीबीआई ने जांच के तहत रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके भाई, पिता और मां के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. यह सर्कुलर अगस्त 2020 में जारी किया गया था ताकि आरोपी देश से बाहर न जा सकें. हालांकि, इस सर्कुलर के खिलाफ रिया चक्रवर्ती के परिवार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने सर्कुलर को रद्द कर दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का असर

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने पूरे देश में गहरी चर्चा छेड़ दी थी. 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत ने टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत “किस देश में है मेरा दिल” जैसे धारावाहिक से की थी। इसके बाद एकता कपूर के “पवित्र रिश्ता” में अपने किरदार से उन्होंने व्यापक प्रसिद्धि पाई। बाद में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और “एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी”, “छिछोरे” और “दिल बेचारा” जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया. उनकी अंतिम फिल्म “दिल बेचारा” थी, जिसने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।

सुशांत सिंह राजपूत मामले की गुत्थी अभी भी सुलझी नहीं

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, सीबीआई को इस मामले में अपनी जांच को पुनः संगठित करना होगा. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार को मिली इस राहत के बावजूद, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की गुत्थी अभी भी सुलझी नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से मामले में नई दिशा मिलने की संभावना है और न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही रिया चक्रवर्ती के परिवार ने राहत की सांस ली है, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों के लिए यह मामला अभी भी अधूरा है. न्याय की तलाश और सच्चाई की खोज अभी भी जारी है.

Read More: Maharashtra चुनाव को लेकर दिल्ली पहुंचे दोनों डिप्टी CM,गृह मंत्री अमित शाह से सीटों को लेकर चर्चा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version