Rishabh Pant फ्लॉप! लखनऊ सुपरजायंट्स की डूबती नैया का जिम्मेदार कौन? प्लेऑफ उम्मीदें खतरे में!

Aanchal Singh
Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant Flop show in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने जब ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा, तो फैंस को उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद थी। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वह विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देंगे। लेकिन अब तक के सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ऋषभ पंत ने 11 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं, जिनमें से 63 रन एक ही मैच में आए। इस प्रदर्शन ने फैंस और टीम प्रबंधन दोनों को मायूस कर दिया है।

Read More: Ayush Mhatre Net Worth: IPL 2025 में चेन्नई के 17 साल के स्टार आयुष म्हात्रे ने मचाया धमाल, पहली फिफ्टी में जड़ा 94 रन

बल्लेबाजी में औसत 12.80 और स्ट्राइक रेट 99.22

ऋषभ पंत का मौजूदा सीजन में बल्लेबाजी औसत सिर्फ 12.80 है, जबकि स्ट्राइक रेट महज 99.22 का रहा है। यह आंकड़े उन्हें इस सीजन में कम से कम 10 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे नीचे ले आते हैं। ऋषभ पंत की बैटिंग में न तो स्थिरता दिख रही है और न ही वह पुराने अंदाज में तेजी से रन बना पा रहे हैं। उनके खराब प्रदर्शन का सीधा असर लखनऊ सुपरजायंट्स की स्थिति पर भी पड़ा है।

कप्तानी पर भी उठे सवाल, टीम सातवें स्थान पर

ऋषभ पंत के कप्तान बनने से टीम में जो नया जोश देखने की उम्मीद थी, वह भी नदारद नजर आया। लखनऊ सुपरजायंट्स ने अब तक 11 में से सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं। टीम का नेट रन रेट -0.469 है और वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। लगातार हारों के चलते टीम का मनोबल भी गिरता जा रहा है, और अब प्लेऑफ की उम्मीदें भी धुंधली होती दिख रही हैं।

पिछले पांच मैचों में चार हार

लखनऊ की टीम अपने पिछले पांच मैचों में से चार हार चुकी है। जो एकमात्र जीत मिली वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 2 रन से आई। यह दिखाता है कि टीम निर्णायक लम्हों में दबाव नहीं झेल पा रही है। खिलाड़ियों का आत्मविश्वास लगातार डगमगा रहा है और टीम का संतुलन भी बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है।

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए तीनों मुकाबले जीतना अनिवार्य

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमों को कम से कम 16 अंकों की जरूरत होगी। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए चौथे स्थान के लिए सिर्फ अंक नहीं, बल्कि नेट रन रेट भी अहम भूमिका निभाएगा। लखनऊ सुपरजायंट्स को अब अपने बचे हुए तीनों मुकाबले न सिर्फ जीतने होंगे, बल्कि बड़े अंतर से जीतने होंगे ताकि उनका NRR सुधर सके। टीम अपने अगले तीन मुकाबले 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 14 मई को गुजरात टाइटंस और 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

ऋषभ पंत के खराब फॉर्म और टीम की लड़खड़ाती स्थिति को देखते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए प्लेऑफ की राह बेहद कठिन हो गई है। अब टीम को हर मैच फाइनल की तरह खेलना होगा, वरना यह सीजन भी निराशा में ही खत्म हो जाएगा।

Read More: KKR vs RR Live Score:केकेआर का टॉस पर कब्जा, राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का किया फैसला,देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version