India vs England 4th Test: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी लियम डॉसन ने एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पंत इस मैच में आगे खेल पाएंगे। हालांकि, पंत की इंजरी को लेकर अभी तक भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन डॉसन के बयान ने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच चिंता जरूर बढ़ा दी है।
“पंत अब इस मैच में नहीं दिखेंगे”

लियम डॉसन ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ऋषभ पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन जिस तरह की चोट उन्हें लगी है, वो गंभीर नजर आ रही है। मुझे नहीं लगता कि वो इस टेस्ट में आगे खेलते नजर आएंगे। हालांकि, मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।” डॉसन के इस बयान से संकेत मिला कि पंत की चोट शायद उतनी साधारण नहीं है, जितना शुरू में लग रहा था।
Read more : Hariyali Amavasya 2025: हरियाली अमावस्या पर इन चीजों का दान दिलाएगा पितृदोष से छुटकारा
डर के कारण दिया बयान या सच?

लियम डॉसन का यह बयान महज चिंता की अभिव्यक्ति है या इसके पीछे कोई रणनीति भी छिपी है, इस पर भी चर्चा हो रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि डॉसन के इस बयान के पीछे ऋषभ पंत का डर भी हो सकता है। पंत का रिकॉर्ड स्पिन गेंदबाजों, खासकर स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में पंत का स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाजों के खिलाफ स्ट्राइक रेट 131 और औसत 88 का है। ये आंकड़े किसी भी गेंदबाज के लिए डरावने हो सकते हैं।डॉसन खुद एक स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं, ऐसे में ये भी संभव है कि वह पंत के खेलने से मानसिक रूप से दबाव में न आना चाह रहे हों। यही वजह हो सकती है कि उन्होंने पंत की चोट को लेकर ऐसा बयान दिया हो, ताकि पिच पर पंत की मौजूदगी का डर पहले ही खत्म हो जाए।
Read more : Kushinagar News: ‘छांगुर गैंग’ जैसा बड़ा खुलासा:…धर्मांतरण और जिस्मफरोशी की साजिश, महिला समेत चार गिरफ्तार
अंतिम फैसला मेडिकल रिपोर्ट पर
ऋषभ पंत की चोट गंभीर है या नहीं, इसका असली जवाब उनकी स्कैन रिपोर्ट और टीम फिजियो की आधिकारिक जानकारी के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल, यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट में आगे नहीं खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट प्रशंसक तो यही दुआ कर रहे हैं कि पंत जल्द ही फिट होकर मैदान पर वापसी करें और एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज में नजर आएं।