Rishi Panchami 2025: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है, लेकिन ऋषि पंचमी को बेहद ही खास माना गया है, जो कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है इस दिन महिलाएं उपवास रखकर पूजा पाठ करती है। ऋषि पंचमी के दिन देवी देवताओं की नहीं बल्कि ऋषियों की पूजा का विधान होता है। इस दिन महिलाएं सप्त ऋषियों की पूजा करके सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करती है। ऋषि पंचमी का दिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है, मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर पूजा करने से उन त्रुटियों का अंत हो जाता है जो अनजाने में होते हैं, तो हम आपको अपने इस लेख द्वारा ऋषि पंचमी की पूजा विधि के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more: Rishi Panchami 2025: ऋषि पंचमी व्रत पर आज जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, सफल होगी पूजा
ऋषि पंचमी का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 27 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट से आरंभ हो रही है और इसका समापन 28 अगस्त को शाम 5 बजकर 56 मिनट पर हो जाएगा।
पूजा का शुभ समय
ऋषि पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। ऐसे में व्रती को पूजा के लिए 2 घंटे 34 मिनट का समय प्राप्त होगा।
ऋषि पंचमी की सरल पूजा विधि
आपको बता दें कि ऋषि पंचमी के दिन सुबह उठकर घर की अच्छी तरह साफ सफाई करें इसके बाद स्नान करके व्रत का संकल्प करें। अब अपने घर के मंदिर को पवित्र करने के लिए गंगाजल का छिड़काव करें। इसके बाद देवी देवताओं को उचित स्थान दें। फिर गंगाजल लेकर सप्त ऋषियों की तस्वीर लेकर उन्हें स्नान कराएं और पूजा करें। पहले तिलक लगाए और अक्षत पुष्प अर्पित करें। इसके बाद फल और मिठाई का भोग चढ़ाएं। इसके बाद ऋषि पंचमी की कथा सुनें, आरती करें और पापों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। माना जाता है कि इस विधि से पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

Read more: Unique Ganesh Mandir: गणेश जी के 5 अनोखे मंदिर, जहां दर्शन का है अलग ही अनुभव
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।
