Road Accidents: 2024 में 5 लाख सड़क दुर्घटनाओं में 1 लाख 80 हजार लोगों की मौत, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने दी जानकारी

Aanchal Singh
nitin gadkari

Road Accidents: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिनों पहले नई दिल्ली में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ सड़क सुरक्षा पर बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।जिसमें केंद्रीय मंत्री ने देश में सड़क हादसों को लेकर अपनी चिंता जताई है केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि,साल 2024 में लगभग 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं और इनमें एक लाख 80 हजार लोगों की मौत हुई है।

Read More: Bhubaneswar में 2 दिवसीय ‘मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का PM मोदी ने किया उद्घाटन, देश-दुनिया के कई बड़े उद्योगपति हुए शामिल

साल 2024 में हुईं 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं

साल 2024 में हुईं 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि,दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट न पहनने की आदत के कारण 30 हजार लोगों की जान चली गई जिसमें 66 प्रतिशत मौतें केवल 18 से 34 आयु वर्ग के बीच के लोगों की हुई है।केंद्रीय मंत्री ने बताया स्कूल-कॉलेजों के सामने उचित व्यवस्था न होने के कारण करीब 10 हजार बच्चों की मौत हुई है।

सड़क दुर्घटनाओं से देश की GDP को नुकसान

नितिन गडकरी ने ग्रामीण विकास और प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा आयोजित प्रोजेक्ट अभय के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे बताया कि,सड़क दुर्घटनाओं से देश की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर को प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत का नुकसान होता है इससे देश की विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर बड़ा असर पड़ता है।केंद्रीय मंत्री ने बताया सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस उपचार योजना शुरु की गई है इस योजना के तहत सरकार सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को डेढ़ लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देगी।

कुशल चालकों की कमी पर जताई चिंता

कुशल चालकों की कमी पर जताई चिंता

हिट एंड रन मामले में मृतकों को सरकार की ओर से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।केंद्रीय मंत्री ने देशभर में चालक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए जाने के लिए एक योजना की घोषणा की उन्होंने बताया संस्थान की स्थापना के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने कहा देश में कुशल चालकों की कमी है केंद्रीय मंत्री ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए माल भाड़े को कम करने पर जोर दिया।

देशभर में 22 लाख ड्राइवरों की कमी-नितिन गडकरी

देशभर में 22 लाख ड्राइवरों की कमी-नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रक ड्राइवरों की संख्या बढ़ाने को कहा उन्होंने कहा देश में 22 लाख ड्राइवरों की कमी है प्रोजेक्ट अभय का उद्देश्य देश भर में ट्रक ड्राइवरों के जीवन में सुधार लाना है।पिछले साल 2024 में इस पहल से 6 राज्यों और 15 शहरों में 50 हजार ट्रक ड्राइवरों के जीवन स्तर में सुधार आया है।

Read More: Monalisa News: Mahakumbh में माला बेचने आई वायरल गर्ल लौटी घर, अब उधार लेने पड़ रहे पैसे…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version