Rohan Gupta ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए पार्टी के वरिष्ट नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश में हर ओर चुनावी शोर है. एक ओर जहां पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर कई नेताओं के इस्तीफे और दल-बदल का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद अब रोहन गुप्ता ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने तांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजी चिट्ठी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

read more: Kejriwal के गिरफ्तार होते ही ट्रेंड कर रहे पूर्व राज्यपाल,गिरफ्तारी के लिए की थी भविष्यवाणी

वरिष्ट नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

बताते चले कि रोहन गुप्ता ने कहा कि, ‘मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पिछले दो वर्षों से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन किया जा रहा है. अब व्यक्तिगत संकट के समय में मुझे यह (इस्तीफा) निर्णय लेने के लिए मजबूर किया’.

इस्तीफे की बताई वजह..

रोहन गुप्ता ने दावा किया कि इसकी जानकारी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को है. रोहन गुप्ता कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता के तौर पर जाने जाते थे.रोहन गुप्ता ने कहा कि मैंने पिछले 13 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न भूमिकाओं में पार्टी की सेवा की है और राष्ट्रीय नेतृत्व के सहयोग से सभी जिम्मेदारियों को बड़ी ईमानदारी और ईमानदारी से सफलतापूर्वक पूरा किया है.

उन्होंने कहा, ”जब मैं अपने पिता के गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों से जूझ रहा था और जीवन के सबसे खराब दौर से गुजर रहा था, वही नेता फिर से गुजरात और राष्ट्रीय स्तर पर अपने करीबी सहयोगियों के समर्थन से पिछले तीन दिनों से मेरे खिलाफ अपमानजनक अभियान चला रहे हैं. उनके व्यवहार ने गंभीर मानसिक पीड़ा और तनाव पैदा किया है और मुझे अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए टूटे हुए दिल से पार्टी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया है.”

लोकसभा चुनाव से उम्मीदवारी वापस ली

दरअसल. कांग्रेस ने अहमदाबाद (पूर्व) लोकसभा सीट से रोहन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. रोहन के पिता राजकुमार गुप्ता ने 2004 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन अहमदाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह असफल रहे थे.

read more: ISRO को मिली बड़ी सफलता,दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले लॉन्च व्हीकल ‘पुष्पक’ का हुआ सफल परीक्षण..

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version