Rohini Acharya: बिहार की राजनीतिक गलियारों में एक तरफ इन दिनों एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद सीएम फेस को लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव नतीजों में करारी हार के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर पर आपसी पारिवारिक कलह को लेकर भी चर्चाओं का दौर चल रहा है।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ही परिवार के सदस्यों पर उनके साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है जिसके बाद राजद समर्थक और नेता भी बंटे नजर आ रहे हैं।
किडनी दान की बात पर Rohini Acharya का Tejashwi Yadav पर तीखा निशाना, जानें क्या है कहा?
रोहिणी के नए वीडियो से लालू परिवार में मचा घमासान
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राबड़ी आवास पर हो रही कलह अब बाहर आ चुकी है।ताजा मामला रोहिणी आचार्य के एक वीडियो से जुड़ा है जिसमें वह बिहार के एक पत्रकार पर भड़कती नजर आ रही हैं जिसमें वह रोते हुए पत्रकार के सवाल के जवाब में कहती हैं कि,आप यह बताएं बेटियों को कितने घंटे,कितने दिन अपने मायके में रहना चाहिए वह अपने भाई तेजस्वी यादव के बुलाने पर आई थी।बातचीत का यह वीडियो रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसको लेकर अब बेटियों के अपने मायके जाने पर ही बहस छिड़ गई है।
Rohini Acharya: चप्पल कांड के बाद लालू परिवार में दरार! रोहिणी-तेजस्वी के बीच क्या हुआ?
पत्रकारों के आरोपों पर रोहिणी का जवाब

आपको बता दें कि,इससे पहले बिहार चुनाव के नतीजों के कुछ दिनों बाद रोहिणी आचार्य का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह अपने ही परिवार के सदस्यों पर उन्हें बेइज्जत कर चप्पलों से मारने का आरोप लगाया था और अब रोहिणी का एक नया वीडियो लालू परिवार में विवाद की नई वजह बन गया है।रोहिणी आचार्य ने आलोचकों,पत्रकारों और ट्रोलर्स को जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा,जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों – करोड़ों गरीब लोगों,जिन्हें किडनी की जरूरत है को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए।
Rohini Acharya New Post: ‘मुझे अनाथ बना दिया’, रोहिणी आचार्य का नया पोस्ट आया सामने
पत्रकार को खुले मंच पर बहस का चैलेंज
रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा कि,पिता को किडनी देने वाली शादी-शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें….जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे ,चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते।रोहिणी ने उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा,एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है ,वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं ?
Rohini Acharya: Lalu परिवार में भूचाल! रोहिणी आचार्य ने खोला राज, कौन है घर तोड़ने वाला?
