Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा ने 27 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ यह मील का पत्थर पार कर चुके हैं।
Rohit Sharma: 505वें मैच में दर्ज हुआ ऐतिहासिक पल
इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 505वां मैच खेल रहे रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी के 15वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। रोहित के नाम अब टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर 20 हजार से ज्यादा रन हो चुके हैं। वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं। इस सीरीज के पहले मैच में भी रोहित ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया था, जिसने भारतीय पारी को मजबूत नींव दी थी।
Rohit Sharma: विश्व क्रिकेट के 14वें बल्लेबाज बने रोहित
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 14वें क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले जिन दिग्गज खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है, उनमें सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयावर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, जो रूट, सनथ जयसूर्या, शिवनारायण चंद्रपाल, इंजमाम उल हक और एबी डिविलियर्स शामिल हैं। रोहित का नाम इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होना उनके बल्लेबाजी कौशल और निरंतरता का प्रमाण है।
भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा चौथे स्थान पर
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में रोहित शर्मा अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
34357 रन – सचिन तेंदुलकर
27910 रन – विराट कोहली
24208 रन – राहुल द्रविड़
20000+ रन – रोहित शर्मा
इन आंकड़ों से पता चलता है कि रोहित का योगदान भारतीय क्रिकेट इतिहास के महत्वपूर्ण अध्यायों में लिखा जाएगा।
भारत को मिला 271 रन का लक्ष्य
तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की टीम 270 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और खासकर कुलदीप यादव व प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट चटकाए। पिच से तेज गेंदबाजों को उछाल मिल रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इसे अपने पक्ष में बदलते हुए विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोक दिया।
भारतीय ओपनरों ने दी मजबूत शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद सॉलिड रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार साझेदारी करते हुए बिना विकेट गंवाए भारत को 100 के करीब पहुंचा दिया। जिस लय में दोनों बल्लेबाज रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए भारत की जीत लगभग तय मानी जा रही है।इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। तीसरा मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच है और टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत को देखते हुए उम्मीद है कि यह सीरीज रोहित ब्रिगेड के नाम होने वाली है।
Read More: Nirmala Sitharaman on Rupee: वित्त मंत्री का बड़ा बयान, रुपये में गिरावट पर चिंता की कोई बात नहीं
