Rohtas: रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए ने बढ़ाई दहशत, ग्रामीणों ने की जल्द रेस्क्यू की मांग

बिहार के रोहतास जिले के कोचस इलाके में रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ घुसने से दहशत फैल गई है। तेंदुए के हमले में दो युवक घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है और जल्द रेस्क्यू की मांग की है। लोगों के बीच आक्रोश है कि वन विभाग की टीम देर से पहुंची, जिससे खतरे का माहौल बना हुआ है।

Aanchal Singh
Rohtas
तेंदुआ घुसने से दहशत फैल गई

Rohtas: बिहार में रोहतास जिले के कोचस इलाके में रिहायशी क्षेत्र में एक तेंदुए के देखे जाने से लोगों में दहशत फैल गई है।बीते कुछ दिनों के दौरान दिन की रोशन में तेंदुआ अचानक कोचस बाजार और आसपास के इलाकों में ग्रामीणों को दिखाई दिया इस दौरान तेंदुए के हमले में दो युवक भी घायल हो गए जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bihar Vidhan Sabha: “अब कभी नहीं आएंगे साथ, आप लोग गड़बड़ करते हैं” सदन में किससे बोले नीतीश कुमार?

रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ

तेंदुआ देखे जाने से गांव में मचे हड़कंप पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन और वन विभाग को दे दी थी।सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम देर तक नहीं पहुंची जिससे लोगों में आक्रोश है।घटना स्थल पर तेंदुए को देख बड़ी संख्या में लोग भीड़ लगाकर खड़े हो गए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,कुछ लोग तेंदुए पर ईंट-पत्थर भी फेंक रहे थे जिससे वह घबरा कर इधर-उधर भागने लगा।कभी वह पानी में छलांग लगाने लगा तो कभी किसी के घर में घुसने की कोशिश करने लगा जिससे स्थानीय लोगों में तेंदुए का खौफ बढ़ गया।

स्थानीय लोगों ने की रेस्क्यू की मांग

तेंदुए की दहशत में रातभर जागने को मजबूर स्थानीय लोगों का कहना है कि,कैमूर पहाड़ी का जंगल यहां से लगभग 60–70 किलोमीटर दूर है ऐसे में तेंदुआ रिहायशी इलाके तक कैसे पहुंच गया यह बड़ा सवाल है।अनुमान लगाया जा रहा है कि,वह नदी या नहर के किनारे-किनारे भटककर यहां पहुंचा होगा।वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि,वे अपने बच्चों,बुजुर्गों और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें और तेंदुए के आसपास भीड़ न लगाए। वहीं स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि,तेंदुए को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जाए अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

तेंदुए के हमले में घायल हुआ युवक

तेंदुए के हमले में घायल एक युवक ने बताया कि,तेंदुआ देखने भीड़ लगी थी हम भी देखने गए थे।इसी दौरान उसने झपट्टा मार दिया और हम घायल हो गए।दूसरे स्थानीय व्यक्ति ने कहा,तेंदुआ भटककर रिहायशी इलाके में आ गया है। प्रशासन तो पहुंच गया पर वन विभाग की टीम अभी तक नहीं आई।शाम हो रही है,डर का माहौल है।तेंदुए के हमले में दो लोग घायल हो चुके हैं।हमारी मांग है कि,तुरंत रेस्क्यू कर तेंदुए को जंगल में छोड़ा जाए।

Bihar Vidhan Sabha Speaker: बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रेम कुमार ने ली शपथ, गठबंधन में बीजेपी का पलड़ा भारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version