Ek Deewane Ki Deewaniyat BO Day 9: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है और अब भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी है। ओपनिंग वीकेंड में जबरदस्त शुरुआत के बाद वीकडेज में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने अपने बजट से दोगुनी कमाई कर ली है और अब मुनाफा बटोर रही है।
Read more: Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ को मिली धमकी, कॉन्सर्ट रद्द करने की मांग, जानिए पूरा मामला…
9वें दिन की कमाई और कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने रिलीज़ के 9वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9 करोड़ कमाए थे। इसके बाद दूसरे दिन 7.75 करोड़, तीसरे दिन 6 करोड़, चौथे दिन 5.5 करोड़, पांचवें दिन 6.25 करोड़, छठे दिन 7 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़ और आठवें दिन 4.5 करोड़ की कमाई की थी।
इन सभी आंकड़ों को मिलाकर फिल्म की 9 दिनों की कुल कमाई अब 52.25 करोड़ हो चुकी है, जो इसे एक हिट लिस्ट में शामिल कर रही है।
‘परम सुंदरी’ को दी मात
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने भारत में 51.28 करोड़ का नेट लाइफटाइम कलेक्शन किया था। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने सिर्फ 9 दिनों में इस आंकड़े को पार कर लिया है, जिससे यह फिल्म ‘परम सुंदरी’ से आगे निकल गई है। यह उपलब्धि फिल्म के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है।
दर्शकों को पसंद आ रही है हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री
फिल्म की कहानी एक इंटेंस लव स्टोरी पर आधारित है, जिसमें जुनून, दिल टूटने और पागलपन से भरे प्यार को दर्शाया गया है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। यही वजह है कि फिल्म को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशन

‘एक दीवाने की दीवानियत’ का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि शाद रंधावा एक अहम किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा वेटरेन एक्टर सचिन खेडेकर, अनंत नारायण और राजेश खेड़ा ने भी सपोर्टिंग रोल्स में फिल्म को मजबूती दी है।
Read more: Thamma Box Office Collection Day 9: आयुष्मान की ‘थामा’ बनी सुपरहिट, तोड़ा 6 साल पुराना रिकॉर्ड
