Ronaldo Engagement: दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक, पुर्तगाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी लंबी समय की पार्टनर जॉर्जिया रोड्रिग्ज के साथ आखिरकार सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर इस रोमांटिक पल की तस्वीरें और चर्चाएं तेज़ी से वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो ने बेहद खास अंदाज़ में जॉर्जिया को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। खास बात यह रही कि इस सगाई के मौके पर रोनाल्डो ने जॉर्जिया को जो डायमंड रिंग पहनाई, उसकी अनुमानित कीमत करीब 41 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, पर विशेषज्ञों के अनुसार यह अब तक की सबसे महंगी सेलिब्रिटी सगाई की अंगूठियों में से एक हो सकती है।
सोशल मीडिया पर छाई अंगूठी की तस्वीर
जॉर्जिया रोड्रिग्ज ने अंगूठी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसके बाद फैंस और ज्वेलरी एक्सपर्ट्स ने इसकी बारीकी से जांच शुरू कर दी। अमेरिकी डायमंड विशेषज्ञ ब्रियोनी रेमंड के मुताबिक, इस अंगूठी में लगा हीरा 25 से 30 कैरेट तक हो सकता है। वहीं, अंगूठी की लंबाई करीब 5 सेंटीमीटर तक आंकी जा रही है। इसमें एक अंडाकार आकार का मुख्य हीरा है, जिसके दोनों ओर दो अन्य कीमती रत्न जड़े हुए हैं।
2016 में हुई थी पहली मुलाकात
लोरेल डायमंड्स की लॉरा टेलर का मानना है कि इस अंगूठी की न्यूनतम कीमत 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.6 करोड़ रुपये) हो सकती है। हालांकि, बाजार और डिजाइन के आधार पर इसकी कीमत और भी अधिक हो सकती है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिया रोड्रिग्ज की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात साल 2016 में एक फैशन ब्रांड गुच्ची के स्टोर में हुई थी, जहां जॉर्जिया बतौर सेल्स असिस्टेंट काम कर रही थीं। यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
फैंस कर रहे शादी की उम्मीद
कुछ समय बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और तब से आज तक वे साथ हैं। हालांकि अब तक दोनों ने शादी नहीं की थी, लेकिन उनके 5 बच्चे हैं, जिनमें कुछ रोनाल्डो के पिछले संबंधों से और कुछ सरोगेसी और जॉर्जिया से हैं। अब जब सगाई की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, तो फैंस को इस जोड़ी की ग्रैंड वेडिंग का बेसब्री से इंतजार है। रोनाल्डो और जॉर्जिया की जोड़ी दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय है, और दोनों की जिंदगी से जुड़ी हर खबर हमेशा चर्चा में रहती है।
Read More : Siraj Viral Video 2025: अफेयर की अफवाहों के बीच मोहम्मद सिराज को उसी लड़की ने बांधी राखी…

