RR vs LSG Playing 11: आईपीएल 2025 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां रॉयल्स की कोशिश लगातार तीन हार के सिलसिले को खत्म कर अंकतालिका में वापसी करने की होगी। अब तक सात मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल करने वाली राजस्थान की टीम फिलहाल आठवें स्थान पर है। पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में गंवाने के बाद टीम पर दबाव और बढ़ गया है।
Read More: IPL 2025:RCB की लगातार हार से फैंस में बढ़ी निराशा,मैदान में तीन बार झेलनी पड़ी करारी हार…
कप्तान संजू सैमसन की चोट बनी चिंता
राजस्थान की टीम इस समय बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निरंतरता की कमी से जूझ रही है। कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में बाजू की चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे और उनकी उपलब्धता इस मुकाबले के लिए संशय में है। उनकी चोट की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। टीम के मध्यक्रम का प्रदर्शन भी कमजोर रहा है, जिससे रन बनाने का दबाव सलामी बल्लेबाजों पर आ गया है। यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में दो अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत जरूर दिए हैं, लेकिन उन्हें इस लय को बरकरार रखना होगा। सैमसन के बल्ले से भी शुरुआती मैच के बाद रन नहीं निकले हैं।
लखनऊ की बल्लेबाजी में दम, गेंदबाजों ने भी पकड़ी रफ्तार
लखनऊ सुपर जाएंट्स इस मुकाबले में बेहतर स्थिति में नजर आ रही है। सात में से चार मुकाबले जीतकर टीम अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है। बल्लेबाजी में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श शानदार फॉर्म में हैं। पूरन ने सात मैचों में 357 रन बनाए हैं जबकि मार्श छह मैचों में 295 रन बना चुके हैं। एडेन मार्करम ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं। हालांकि डेविड मिलर अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। चेन्नई के खिलाफ कप्तान ऋषभ पंत ने भी दमदार 63 रन बनाए थे।
मयंक यादव की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार
लखनऊ की टीम की शुरुआत में गेंदबाजी कमजोरी रही थी, लेकिन अब उसमें भी सुधार देखने को मिला है। शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाजों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी की उम्मीद है, लेकिन टीम को उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 घोषित
इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 सामने आ चुकी है।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।
टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच यह मुकाबला 19 अप्रैल, शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे किया जाएगा। दर्शक इस रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे और जियोहॉटस्टार ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी।
आईपीएल 2025 का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि राजस्थान वापसी की तलाश में है जबकि लखनऊ अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगा।

