RR vs RCB: IPL की सबसे दिलचस्प भिड़ंत! कौन बनेगा सुपर संडे का सिकंदर… कोहली के सामने फिर संदीप का चलेगा जादू ?

Aanchal Singh
rr vs rcb 2025
rr vs rcb 2025

RR vs RCB: IPL 2025 के सुपर संडे डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ा मुकाबला देखने को मिला है और इस मैच से भी रोमांच की पूरी उम्मीद है। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले हुए हैं, जिसमें RCB को 15 और RR को 14 जीतें मिली हैं। जयपुर में हुए नौ मुकाबलों में राजस्थान ने 5 और बैंगलोर ने 4 मैच जीते हैं। पिछले पांच मुकाबलों में भी राजस्थान का पलड़ा 3-2 से भारी रहा है।

Read More: SRH vs PBKS: तूफानी बल्लेबाजी से हैदराबाद की वापसी, पंजाब को 8 विकेट से हराया

विराट बनाम संदीप

आपको बता दे कि, राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने विराट कोहली को IPL में अब तक सात बार आउट किया है जो किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक बार है। कोहली ने उनके खिलाफ 14.9 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन नई गेंद से संदीप उन्हें शुरुआत में परेशान कर सकते हैं।

IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं संजू सैमसन

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पांच मैचों में 36 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें चार बार आउट किया है, जिससे ये भिड़ंत भी अहम साबित हो सकती है।

पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक धमाका तय

इस मुकाबले में छक्कों की बरसात तय मानी जा रही है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने IPL 2024 से अब तक 1-10 ओवरों के बीच 16-16 छक्के लगाए हैं। विराट ने कुल 46 छक्कों के साथ साल में दूसरा स्थान हासिल किया है। पावरप्ले में उनके नाम 25 और सॉल्ट के नाम सात छक्के हैं। वहीं, डेथ ओवर्स (17-20) में टिम डेविड ने 9 और शिमरॉन हेटमायर ने 5 छक्के लगाए हैं।

जयपुर में मुकाबला होगा दमदार

राजस्थान और बैंगलोर के बीच यह मुकाबला सिर्फ टीमों के बीच नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी कई रोमांचक जंगों से भरपूर होगा। दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी लाइनअप इतनी विस्फोटक है कि दर्शकों को मनोरंजन की पूरी गारंटी है।

Read More: DC vs MI IPL 2025: दिल्ली-मुंबई के बीच हाई-स्कोरिंग मुकाबला, जाने कहां देखें लाइव मैच?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version