RSSP अध्यक्ष Swami Prasad Maurya पर हमला, स्वागत के दौरान युवकों ने मारा तमाचा, वीडियो वायरल

Aanchal Singh
Uttar Pradesh
Uttar Pradesh

Swami Prasad Maurya: राष्ट्रीय सामाजिक पार्टी (RSSP) के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर रायबरेली में उस समय हमला हुआ, जब लोग उनका स्वागत कर रहे थे. माला पहनाने की प्रक्रिया के दौरान भीड़ में से दो युवक पीछे से आए, और एक ने मौर्य के सिर पर तमाचा मारने की कोशिश की. हालांकि तमाचा स्वामी प्रसाद को छूते हुए उनके एक कार्यकर्ता को लग गया. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया है.

Read More: CM Yogi Agra Visit: आगरा में CM योगी ने अटलपुरम् टाउनशिप का किया उद्घाटन, समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

गुस्साए कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को पकड़ कर की पिटाई

बताते चले कि, हमले के बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस झड़प के दौरान मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर अजय राय की वर्दी भी खून से सनी देखी गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर साधा निशाना

स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमले के बाद सीधे तौर पर योगी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “करणी सेना के लोग जो योगी सरकार के संरक्षण में पल रहे हैं, वे ही इस हमले के पीछे हैं।” स्वामी प्रसाद मौर्य ने करणी सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि “ये लोग अपने सजातीय होने का फायदा उठा रहे हैं और गुंडागर्दी कर रहे हैं।”

युवक ने भीड़ में घुसकर बनाया निशाना

स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ से फतेहपुर की यात्रा पर थे और इसी दौरान वे रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे पर रुके थे. जब लोग उन्हें माला पहनाने में व्यस्त थे, तभी एक युवक भीड़ में घुसकर उन पर हमले का मौका तलाशता दिखा. जैसे ही उसे मौका मिला, वह मौर्य के पास पहुंचा और तमाचा मारने की कोशिश की.

हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य सुरक्षित, युवक गिरफ्तार

इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हमलावर युवक द्वारा मारा गया तमाचा स्वामी प्रसाद मौर्य को हल्का सा छूकर कार्यकर्ता को लगा. स्वामी प्रसाद मौर्य पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके बॉडीगार्ड व कार्यकर्ताओं ने हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस जांच में जुट गई है और गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.

Read More: Uttar Pradesh: 15 अगस्त को लाल किले पर ध्वजारोहण की साक्षी बनेंगी UP की 14 लखपति दीदियां

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version