किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी के बयान से बवाल!Haryana में हार के लिए भूपेंद्र हुड्डा को बताया जिम्मेदार

Aanchal Singh
Gurnam Singh Charuni on Bhupinder Hooda

Gurnam Singh Charuni on Bhupinder Hooda: हरियाणा चुनाव में मिली हार कांग्रेस अभी तक नहीं पचा सकी है विधानसभा में करारी हार का गम कांग्रेस पार्टी नहीं भूला पा रही है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रधान गुरनाम चढ़ूनी (Gurnam Chaduni) ने अपने बयान से कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं किसान नेता चढ़ूनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपने निशाने पर लिया और हरियाणा में कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है।गुरनाम चढ़ूनी ने कहा,हमने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की गलतियों से कांग्रेस की सरकार नहीं बनी।

Read More: Bahraich हिंसा ने पकड़ा जोर….लाठी-डंडों के साथ सड़क पर उतरे लोग, CM योगी ने बुलाई अधिकारियों की बैठक

भूपेंद्र हुड्डा को बताया हरियाणा में हार का जिम्मेदार

गुरनाम चढ़ूनी (Gurnam Chaduni) ने कहा कि,भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) बुद्धिहीन है उन्होंने कहा,मुझे टिकट नहीं दिया तो कम से कम किसी दूसरे दो किसान नेताओं को टिकट दे देते कम से कम मैसेज तो जाता अब किसान क्या करे?बीजेपी पहले ही किसानों की दुश्मन है और कांग्रेस किसानों से नजदीकी नहीं बढ़ाते इसीलिए चुनाव में मैं,रमेश दलाल और हर्ष छिकारा खड़े हुए लेकिन हम चुनाव हार गए।

भूपेंद्र हुड्डा ने सारे भरोसेमंद को किनारे लगा दिया-गुरनाम चढ़ूनी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को चुनाव में मिली हार का जिम्मेदार बताते हुए गुरनाम चढ़ूनी (Gurnam Chaduni) ने कहा,पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने पार्टी के भरोसेमंद लोगों को साइडलाइन कर दिया जो पार्टी के वफदार थे उनको किनारे लगा दिया रमेश दलाल जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर राजीव गांधी मर्डर केस में लड़ा उन्हें किनारे कर दिया मुझे हर्ष छिकारा,बलराज कुंडू को किनारे किया।

भूपेंद्र हुड्डा ने कुमारी शैलजा,किरण चौधरी,रणदीप सुरजेवाला को किनारे किया आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर उनको किनारे लगा दिया भूपेंद्र हुड्डा ने किसी से समझौता नहीं किया इसलिए मैं कांग्रेस आलाकमान को कहता हूं इन्हें विपक्ष का नेता ना बनाएं भूपेंद्र हुड्डा ने 10 साल में कोई ऐसी भूमिका नहीं निभाई बल्कि किसान यूनियन ने निभाई है।

Read More: Mumbai Toll Tax: विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, अब इन वाहनों पर नहीं पड़ेगा टोल टैक्स

कांग्रेस को किसानों से माफी मांगनी चाहिए-बीजेपी

वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Chaduni) के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के ऊपर हमलावर हो गई है बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,चढ़ूनी के बयान से स्पष्ट है कि,संयुक्त किसान मोर्चा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक गठबंधन है. संयुक्त किसान मोर्चा किसानों की नहीं बल्कि राजनीतिक बात कर रहा था राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को किसानों से माफी मांगनी चाहिए किसान नेता ने पहली बार खुलकर स्वीकार कर लिया है कि,उनका मकसद कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बनाना था यह बहुत चिंता की बात है कांग्रेस संयुक्त किसान मोर्चा को फ्रंट की तरह इस्तेमाल करना चाहती थी।

Read More: क्या था Baba Siddique को मारने का Plan B? मिर्ची पाउडर का किया था इस्तेमाल, आखिरी वक्त पर शूटर शिवकुमार ने चलाई 6 गोली

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version