राशन घोटाले मामले में Sheikh Shahjahan की गिरफ्तारी की मांग पर संदेशखाली में बवाल

Aanchal Singh

Ration Scam: पश्चिम बंगाल में राशन भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने पहुंचे ईडी के अधिकारी व केंद्रीय जवानों पर 5 जनवरी को हुए हमले की घटना के 33 दिनों के बाद उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में फिर से हंगामा देखा गया है.जहां पर संदेशखाली की महिलाएं आज सुबह लाठी-डंडे और बांस के साथ सड़क पर उतर आईं. इस बार उनकी सीधी मांग है कि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शेख शाहजहां, ब्लॉक अध्यक्ष शिवप्रसाद हाजरा और उनके साथी उत्तम सरदार को गिरफ्तार किया जाये.

संदेशखाली के लोग गुस्से से उबल रहे हैं.विशेषकर महिलाएं शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग करते हुए गुरुवार सुबह फिर से सड़कों पर उतर आईं.शाहजहां ने पार्टी के नाम पर गांव वालों पर इतने लम्बे समय तक जो अत्याचार किया है,महिलाओं की मांग है कि,उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

read more: Barabanki में एक विद्यालय ऐसा भी जहां पर 685 बच्चों पर एक ही अध्यापक तैनात

रैली रोकने के लिए महिलाओं ने उठाई लाठियां

तृणमूल कांग्रेस व गांववालों के बीच मारपीट में 13 जख्मी केंद्र द्वारा बंगाल को बकाया फंड से वंचित करने का आरोप लगाते हुए संदेशखाली के त्रिमोहानी बाजार में जनजाति समुदाय के एक वर्ग के साथ एक रैली निकाली.बताया जाता है कि,रैली में शेख शाहजहां के समर्थन में नारे लगाने के बाद ही हंगामा शुरू हो गया.

गांव के कुछ पुरुष और महिलाओं ने रैली रोकने के लिए हाथों में लाठियां उठाईं इस दौरान दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें 13 लोग जख्मी हो गये.गांववालों ने लाठी-डंडे लेकर खदेड़ा, जिस कारण भागते समय तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता नदी में गिर गये थे.मारपीट में तृणमूल कांग्रेस के 10 लोग जख्मी हुए हैं।

read more: सैकड़ों साल पुराने भव्य राम मंदिर का सपना हुआ पूरा “- PM Modi

पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई

घटना की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल किया.संदेशखाली, धामाखाली, तुशखाली घाटों में फेरी सेवा फिलहाल बंद कर दी गयी है.बुधवार की रात को भी लोगों ने संदेशखाली थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया,घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

गांववालों का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस बाहरी लोगों को लेकर रैली कर इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है. आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ता शिबू हाजरा के समर्थकों ने कथित तौर पर रैली के दौरान गांववालों पर हमला किया. बोतलें फेंकी, जिसमें 3 लोग घायल हो गये. इसके बाद विवाद बढ़ गया.गांववालों का आरोप है कि,शेख शाहजहां के लोगों ने इलाके में मछली पालन तालाबों पर कब्जा कर रखा है।

read more: ‘केंद्र का ईडी अब एक नया हथियार’CM Kejriwal का मोदी सरकार पर हमला

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version