Rudranath Temple Doors Open: सनातन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थलों में शामिल चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ जी के कपाट भक्तों के लिए खोले जा चुके हैं। इस दौरान सदियों पुरानी धार्मिक परंपरा, वैदिक मंत्रोच्चारण और पूर्ण विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। इस समारोह में श्रद्धालुओं ने बहुत बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को दिव्य बना दिया।
आपको बता दें कि चतुर्थ केदार के रूप में पंचकेदारों में विशेष स्थान रखने वाले रुद्रनाथ मंदिर में महादेव के एकनान स्वरूप यानी मुख की पूजा अर्चना होती है और भक्तों को महादेव के दिव्य दर्शन प्राप्त होते हैं।

कपाट खुलने के बाद पूरे छह माह तक महादेव के रुद्रनाथ रूप की नियमित पूजा अर्चना और साधना की जाएगी। यहां बाबा के दर्शन के लिए भक्त दूर दूर से आते हैं। मान्यता है कि चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ जी के दर्शन व पूजन करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है और प्रभु की असीम कृपा बरसती है।
जयकारों से गूंजा धाम
भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज यानी 18 मई को सुबह करीब चार बजे पूरे विधि विधान के साथ खोले जा चुके है। जहां 500 से भी अधिक भक्त इस समारोह के साक्षी बनें मंदिर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। इस समारोह के लिए मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया।

बता दें कि रुद्रनाथ भगवान की उत्सव डोली रात प्रवास के लिए पुंग बुग्याल पहुंची थी। इसके बाद शनिवार देर शाम को ही भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली अपने मंदिर में पहुंची थी। शनिवार शाम को ही भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली अपने मंदिर में पहुंच गई थी। शनिवार सुबह पुजारी ने भगवान की विधिवत पूजा अर्चना और आरती की।

