Rudraprayag Bus Accident News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास हुआ, जहाँ एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 से 25 यात्री सवार थे।हादसा होते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार से पांच लोग हादसे के दौरान बस से बाहर गिर गए, जबकि शेष यात्रियों का अब तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है।
तेज बहाव में समा गई बस, राहत कार्य जारी
प्रशासन को हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना हो गई है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। हालांकि, मौसम खराब होने और तेज बारिश के चलते नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है, जिससे राहत कार्यों में बड़ी बाधाएं आ रही हैं।प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और नदी में बहे यात्रियों की तलाश की जा रही है। वहीं, SDRF (State Disaster Response Force) और स्थानीय पुलिस द्वारा राफ्ट और रस्सियों की मदद से राहत कार्य संचालित किया जा रहा है।
Read more :Kedarnath Helicopter Crash: पायलट राजवीर सिंह समेत 7 की मौत, जुड़वा बच्चों को पीछे छोड़ गए जांबाज
हादसे के कारणों की पुष्टि अभी नहीं
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस अनियंत्रित होकर नदी में कैसे गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज बारिश और फिसलन के कारण चालक का नियंत्रण बस पर से हट गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।
Read more :Kedarnath Helicopter Crash: पायलट राजवीर सिंह समेत 7 की मौत, जुड़वा बच्चों को पीछे छोड़ गए जांबाज
राज्यभर में शोक की लहर
हादसे की खबर मिलते ही यात्रियों के परिजनों में कोहराम मच गया है। कई लोग अपने परिचितों की खोज में घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। राज्यभर में इस दुर्घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।राज्य सरकार ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बचाव कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाए।