अमेरिकी रिपोर्ट पर भारत के साथ आया रुस,विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने लगाई अमेरिका को फटकार

Mona Jha

Loksabha Election 2024:भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच रुस ने अमेरिका को लेकर बड़ा दावा किया है.रूस का कहना है कि,भारत के लोकसभा चुनाव में अमेरिका दखल देने की कोशिश कर रहा है.अमेरिका का मकसद लोकसभा चुनाव के दौरान भारत को अस्थिर करना है.रुस की सरकारी न्यूज एजेंसी आरटी न्यूज के मुताबिक रुस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने बताया कि,अमेरिका भारत के राजनैतिक परिदृश्य को बाधित करने की कोशिश कर रहा है.अमेरिका भारत की राजनीतिक समझ और इतिहास को नहीं समझता.रुसी विदेश मंत्रायल की प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा है कि,अमेरिका ने ऐसे समय में गैरवाजिब सवाल उठाए हैं जब भारत में आम चुनाव हो रहे हैं।

मारिया जाखारोवा,प्रवक्ता,विदेश मंत्रालय रुस

Read More:‘Sick Leave’ पर गए कर्मचारियों को एयरलाइन ने नौकरी से निकाला

अमेरिकी रिपोर्ट पर रुस का सनसनीखेज दावा

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने बताया अमेरिकी रिपोर्ट ने एक देश के तौर पर भारत का अपमान किया है.उन्होंने कहा,अमेरिका को भारत के आंतरिक मामलों से एकदम दूर रहना चाहिए.इतना ही नहीं रुस ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.मारिया जाखारोवा ने कहा,हमारी जानकारी के अनुसार वाशिंगटन ने अभी तक पन्नू नामक किसी व्यक्ति की हत्या की साजिश में भारतीय नागरिकों के शामिल होने की अभी तक कोई पुख्ता या भरोसेमंद सबूत नहीं पेश किया है।

Read More:SRH ने LSG को बुरी तरह रौंदा,58 गेंद में ही 166 रनों के लक्ष्य को किया चेज़

भारत के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहा अमेरिका-रुस

मारिया जाखारोवा ने कहा,सबूतों के अभाव में अमेरिका द्वारा इस तरह के दावे करना स्वीकार्य नहीं है.वो भारत के खिलाफ लगातार झूठे आरोप लगा रहा है.उसे भारत के इतिहास की समझ नहीं है.इस वजह से वो लगातार धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में भारत पर निराधार आरोप लगाता रहा है.उन्होंने कहा कि,अमेरिका का मकसद भारत के आंतरिक राजनीतिक हालात में गड़बड़ी पैदा करना है और वो भी ऐसे समय में जब भारत में आम चुनाव हो रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version