Russia Oil: ट्रंप के बयान को भारत का करारा जवाब, नहीं रुकी रूसी तेल की खरीद

समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि भारतीय तेल रिफाइनरियां अब भी रूसी आपूर्तिकताओं से कच्चा तेल खरीद रही हैं और ऐसा करना राष्ट्रीय हितों और बाजार के हालातों पर आधारित है।

Nivedita Kasaudhan
Russia Oil
Russia Oil

Russia Oil: अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ और डोनाल्ड ट्रंप के दावों के बीच भारत ने साफ कर दिया है कि वह रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर कोई रोक नहीं लगा रहा है। एक समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि भारतीय तेल रिफाइनरियां अब भी रूसी आपूर्तिकताओं से कच्चा तेल खरीद रही हैं और ऐसा करना राष्ट्रीय हितों और बाजार के हालातों पर आधारित है। भारत ने इस मामले में ट्रंप के बयान को गलत ठहराते हुए साफ किया कि रूस से तेल आयात पर रोक की खबरें तथ्यहीन हैं।

Read more: Pakistan में Imran Khan पर शिकंजा, PTI के 108 नेताओं और कार्यकर्ताओं को भेजा गया जेल

ट्रंप का दावा

Russia Oil
Russia Oil

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह कहा गया था कि भारत की कुछ सरकारी तेल कंपनियों ने रूस से तेल खरीद अस्थायी रूप से रोक दी है और अब वे मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी बाजारों की ओर रुख कर रही हैं। इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि “भारत ने रूस से तेल नहीं खरीदने का फैसला किया है, यह एक अच्छा कदम है।” लेकिन भारत सरकार के सूत्रों ने अब साफ कर दिया है कि यह दावा पूरी तरह भ्रामक है।

तेल खरीद राष्ट्रीय नीति और बाजार के हालातों पर आधारित

रिपोर्ट के अनुसार, तेल आयात को लेकर भारत की नीति बाजार की ताकतों और राष्ट्रीय हितों पर आधारित है। सूत्रों ने बताया कि तेल की खरीद में निर्णय तेल की कीमत, गुणवत्ता, भंडारण, आपूर्ति लॉजिस्टिक्स और अन्य आर्थिक कारणों के आधार पर लिए जाते हैं। सरकार के इस स्पष्ट रुख से यह संकेत मिलते हैं कि भारत अपनी ऊर्जा नीति को बाहरी दबावों से प्रभावित नहीं होने देगा।

रूस से तेल खरीद जारी

एक रिपोर्ट की मानें तो भारत की तेल कंपनियों ने रूसी आपूर्तिकर्ताओं से कच्चा तेल प्राप्त करना जारी रखा है। उनके मुताबिक, किसी भी सप्लाई को रोकने का फिलहाल कोई भी दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि भले ही वैश्विक स्तर पर राजनीतिक दबाव हो या टैरिफ वॉर जैसी परिस्थितियां, भारत अपने ऊर्जा हितों के लिए स्वतंत्र निर्णय लेता रहेगा।

भारत ने किया साफ इंकार

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि भारत की कुछ ऑयल रिफाइनिंग कंपनियों ने अस्थायी तौर पर रूस से कच्चे तेल की खरीद रोक दी है। लेकिन अब भारत सरकार के बयानों से साफ हो गया है कि ये रिपोर्ट्स आधिकारिक पुष्टि से दूर थीं।

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

भारत की स्पष्ट प्रतिक्रिया के बाद यह साफ हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप का दावा पूरी तरह से असत्य था। भारत रूस से कच्चे तेल की खरीद में कोई बदलाव नहीं कर रहा है और यह निर्णय उसके स्वतंत्र नीति निर्धारण और आर्थिक रणनीति पर आधारित है।

Russia Oil
Russia Oil

Read more: US Tariff: ट्रंप की नई नीति से कांपे ये 10 देश… क्या भारत भी है इस लिस्ट शामिल!

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version