Russia Plane Crash: रूस में बड़ा विमान हादसा, 50 यात्रियों को ले जा रहा प्लेन हुआ क्रैश, मलबे में लगी आग

Chandan Das

Russia Plane Crash: रूस में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है, जहां एक पैसेंजर फ्लाइट के क्रैश होने की खबरें आ रही हैं। यह विमान साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस से संबंधित बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, विमान चीन की सीमा से सटे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी के नीचे के इलाके में जलते हुए मलबे के रूप में पाया गया है। हालांकि, अब तक रूस सरकार या एयरलाइंस की ओर से इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर घटनास्थल से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

उड़ान के दौरान हुआ हादसा

अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव ने इल हादसे को लेकर पुष्टि करते हुए बताया कि विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क में नहीं रहा। विमान में 43 यात्री जिनमें 5 बच्चे और 6 क्रू मेंबर्स शामिल थे सवार थे। बताया गया कि विमान अपने गंतव्य से थोड़ी ही दूरी पर था जब वह ATC की रडार स्क्रीन से अचानक गायब हो गया। इसी के बाद अधिकारियों को संभावित दुर्घटना की आशंका हुई थी।

जंगल में उठता धुंआ बना हादसे का सुराग

रुस की लोकल पुलिस और खोजी टीमों ने तुरंत एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च के दौरान पहाड़ी इलाके के एक जंगल से धुंआ उठता देखा गया जो बाद में विमान के क्रैश साइट के रुप में पुष्टी हुई। वहां से विमान का जलता हुआ मलबा बरामद किया गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि विमान उड़ान के दौरान क्रैश हुआ और उसमें आग लग गई।

 Antonov-24 की विशेषताएं

क्रैश हुए विमान की पहचान Antonov-24 (AN-24) के रूप में की गई है। जिसे सोवियत रूस में डिज़ाइन किया गया था। यह एक मध्यम दूरी तक उड़ान भरने वाला डबल इंजन टर्बोप्रॉप विमान है। इसका उपयोग आमतौर पर रीजनल फ्लाइट्स और कम दूरी के रनवे वाले इलाकों के लिए किया जाता है। 1959 में पहली बार उड़ान भरने वाले इस विमान की खासियत यह है कि यह 1500 से 2,000 किलोमीटर तक की दूरी उड़ सकता है।

Read More : Trump Obama Traitor: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, बोले – ओबामा देशद्रोही हैं, इसके सबूत मौजूद हैं

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version