Russia-Ukraine war:रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन वर्षों में पहली बार रूस ने एक ही रात में 537 हवाई हथियारों से यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया।रूस की तरफ से किए गए इस हमले में एक यूक्रेनी F-16 पायलट की मौत हो गई।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रिहायशी इलाकों पर हमले और ईरानी ड्रोनों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल में सबसे भीषण एयर स्ट्राइक मानी जा रही है।
Read more : Donald Trump: ट्रंप की नजर गाजा पर! चाहते हैं कि हमास-इजराइल युद्ध विराम
रूस ने यूक्रेन पर किया अबतक का सबसे बड़ा हमला
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि,रात भर में रूस ने यूक्रेन पर 537 हवाई हथियारों से हमला किया,जिनमें 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें शामिल थीं।उन्होंने कहा,इन ड्रोन में से अधिकतर ईरान में बने ‘शाहेद’ ड्रोन थे।हमले में यूक्रेन के F-16 लड़ाकू विमान के एक पायलट की मौत हो गई है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि,रूस ने जानबूझकर रिहायशी इमारतों और आम नागरिकों को निशाना बनाया।
Read more : Asim Munir : असीम मुनीर ने फिर ‘कश्मीर को लेकर उगला जहर, कहा –’कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है’
जवाब में यूक्रेन ने रूस पर F -16 फाइटर जेट से किया हमला
रूस की तरफ से किए गए जबरदस्त हवाई हमलों के बाद यूक्रेन भी शांत नहीं बैठा यूक्रेन ने रूस के ऊपर F-16 फाइटर जेट से हमला किया हालांकि रूस की तरफ से इसको हवा में ही गिरा दिया गया।इसके जवाब में यूक्रेन ने क्रीमिया के किरोवस्के सैन्य एयरबेस पर रूस के तीन एडवांस्ड हेलिकॉप्टरों को खाक में तब्दील कर दिया।
Read more : Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन में किया ‘सबसे बड़ा हवाई हमला’! F-16 फाइटर जेट को किया नष्ट
जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से मांगी मदद
रूस की तरफ से किए गए जबरदस्त हवाई हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से सहयोग की अपील की है।जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,रूस ने हमारे यहां घरों को निशाना बनाया स्मिला में एक रिहायशी इमारत पर रूस ने हमला किया जिसमें एक बच्चा घायल हुआ है।जेलेंस्की ने अमेरिका से पैट्रियट मिसाइल सिस्टम खरीदने की बात कही है हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अबतक यूक्रेन के लिए किसी तरह की कोई नयी सैन्य मदद की मंजूरी नहीं दी है।नाटो शिखर सम्मेलन में जेलेंस्की की अपील पर ट्रंप ने उनके अनुरोध पर विचार करने की बात कही थी।

