RV Deshpande Controversy: ‘डिलीवरी का समय आएगा तो हम करा देंगे’ कांग्रेस MLA ने महिला पत्रकार से कही ऐसी बात…मच गया बवाल

Aanchal Singh
RV Deshpande Controversy
RV Deshpande Controversy

RV Deshpande Controversy: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री आरवी देशपांडे अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन पर एक महिला पत्रकार से अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनकी चारों ओर आलोचना हो रही है.

Read More: Maratha Protest: मनोज जरांगे ने खत्म की भूख हड़ताल, सरकार ने 6 मांगें मानी, 2 पर फैसला बाकी

सोशल मीडिया पर बढ़ा विरोध

यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स विधायक से माफी की मांग कर रहे हैं. वहीं भाजपा ने कांग्रेस विधायक के इस बयान को पार्टी की मानसिकता बताते हुए उस पर तीखा हमला बोला है.

अस्पताल की कमी पर उठा सवाल

नॉर्थ कर्नाटक के हलियाल से विधायक देशपांडे से एक महिला पत्रकार ने सवाल किया था। सवाल जोएडा तालुका में अस्पताल की कमी को लेकर था, जहां महिलाओं, खासकर गर्भवती महिलाओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

विधायक का जवाब बना विवाद का कारण

पत्रकार के सवाल पर विधायक देशपांडे ने कहा—“तुम चिंता मत करो, तुम्हारी हलियाल में करा देंगे।” आरोप है कि इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए महिला पत्रकार को आंख भी मारी।

“जब आपकी डिलीवरी का समय आएगा तो करा देंगे”

महिला पत्रकार के हैरानी जताने पर विधायक ने दोबारा कहा—“जब आपकी डिलीवरी का समय आएगा तो हम करा देंगे।” इस टिप्पणी ने पत्रकार को चौंका दिया. उसने पलटकर कहा कि जनता अस्पताल चाहती है और यह कार्य उनके कार्यकाल में पूरा होना चाहिए.

पत्रकार ने जताई नाराजगी

मीडिया से बातचीत में महिला पत्रकार ने बताया कि हलियाल में अस्पताल की बेहद जरूरत है. लेकिन विधायक के जवाब से वह हैरान रह गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने करियर में इतना बेहूदा जवाब पहले कभी नहीं सुना।

विपक्ष ने किया कांग्रेस पर हमला

विधायक के बयान के बाद विपक्ष ने कांग्रेस पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि देशपांडे का बयान महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है और यह कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।

भाजपा प्रवक्ता का बयान

भाजपा प्रवक्ता विजय प्रसाद ने कहा कि महिलाओं का अपमान राजनीति नहीं बल्कि नैतिक दिवालियापन है। उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे सम्मान की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के नेता अपमानजनक बातें कर रहे हैं।

कांग्रेस की राजनीति पर उठे सवाल

विपक्ष का कहना है कि कांग्रेस की राजनीति अब महिलाओं के अपमान और विरोधियों पर व्यक्तिगत हमलों तक सीमित रह गई है। आरवी देशपांडे का यह बयान इसी सोच को उजागर करता है।

Read More: Chhattisgarh Road Accident:गणेश विसर्जन के दौरान बेकाबू बोलेरो ने मचाई तबाही, महिला समेत 3 की मौत, 22 घायल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version