SA vs AUS WTC Final: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले टीम ने 1998 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इस ऐतिहासिक जीत में हीरो बने एडन मार्करम, जिन्होंने शानदार शतक लगाकर टीम को विजयी मंज़िल तक पहुँचाया।
मार्करम की शतकीय पारी ने रचा इतिहास
आपको बता दे कि, 282 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए एडन मार्करम ने 207 गेंदों में 136 रन बनाए। उनकी यह पारी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। कप्तान टेंबा बावुमा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 134 गेंदों में 66 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों की सूझबूझ और साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना दिया।
शुरुआत में लड़खड़ाया दक्षिण अफ्रीका का टॉप ऑर्डर
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर रियान रिकल्टन मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए, वहीं वियान मुल्डर 27 रन बनाकर लौट गए। टीम ने 70 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद मार्करम और बावुमा की जोड़ी ने टीम को संभाल लिया।
147 रनों की साझेदारी ने पलटा मैच
मार्करम और बावुमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की मजबूत साझेदारी हुई, जिसने मुकाबले को पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका की ओर मोड़ दिया। बावुमा 5 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन मार्करम अंत तक टिके रहे और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
मार्करम की पारी रही मैच की जान
एडन मार्करम की 136 रनों की शानदार पारी में 14 चौके शामिल थे। वे तब आउट हुए जब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए केवल 6 रन की जरूरत थी। उनकी पारी ने न केवल मैच जिताया, बल्कि एक ऐतिहासिक क्षण का निर्माण किया।
मैच का पूरा लेखा-जोखा
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए। सबसे ज्यादा 66 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 138 रनों पर सिमट गई। इस बार पैट कमिंस ने 6 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की बढ़त दिला दी।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 207 रन ही बना सकी, और इस बार भी बल्लेबाजी फ्लॉप रही। कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय
एडन मार्करम की पारी ने न केवल मैच जिताया, बल्कि दक्षिण अफ्रीका को 27 साल बाद ICC ट्रॉफी दिलाई। कप्तान टेंबा बावुमा के नेतृत्व में यह टीम नए युग की शुरुआत कर चुकी है, और यह जीत लंबे समय तक याद की जाएगी।