Sachin Chandwade Dies: जामताड़ा 2 सीरीज के एक्टर सचिन चंदवाडे ने सिर्फ 25 साल की उम्र में ही सुसाइड कर अपनी जान गंवा दी। उनका शव 23 अक्टूबर को जलगांव स्थित उनके आवास पर पाया गया। परिवार के सदस्यों ने उन्हें पंखे से लटका देखा और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
करियर और अभिनय
आपको बता दें कि, सचिन चंदवाड़े महाराष्ट्र के परोला जिले के रहने वाले थे और पुणे आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। बचपन से ही उन्हें अभिनय का शौक था और वे फिल्मों व वेब सीरीज में सक्रिय थे। सचिन को ‘जामताड़ा 2’ में उनके किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिली थी। इसके अलावा वे अपनी नई मराठी फिल्म ‘असुरवन’ की रिलीज़ की तैयारियों में भी व्यस्त थे।
सचिन ने सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं थे, लेकिन अपने काम से जुड़ी तस्वीरें और मोशन पोस्टर साझा करते रहते थे। अपनी मरने से केवल 5 दिन पहले ही उन्होंने ‘असुरवन’ फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था। इससे साफ पता चलता है कि वे अपने करियर और आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित थे।
Read more: Chhath 2025: आम्रपाली दुबे ने सुहागिन की तरह मनाया छठ महापर्व, तस्वीरें देख फैंस ने पूछा-पति कौन है?
निधन की घटना
एक रिपोर्ट के अनुसार, 23 अक्टूबर को सचिन को उनके घर पर मृत अवस्था में पाया गया। परिवार के सदस्यों ने उन्हें फांसी पर लटका देखा और तुरंत अस्पताल ले गए। शुरुआत में उन्हें उनके गांव, उंदिरखेड़े के पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें धुले के एक बड़े अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। इलाज के दौरान 24 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे उनका निधन हो गया।
‘असुरवन’ फिल्म और आगामी प्रोजेक्ट
सचिन की नई मराठी फिल्म ‘असुरवन’ इसी साल रिलीज़ होने वाली थी। इस फिल्म में उनके साथ पूजा मोइली और अनुज ठाकरे जैसे कलाकार भी थे। फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत पहले ही हो चुकी थी और लगता था कि सचिन इस थ्रिलर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे थे।
Read more: Bihar Election 2025: NDA पर तेजस्वी यादव का वक्फ कानून को लेकर हमला, बीजेपी ने बताया ‘तुष्टिकरण’
परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि, सचिन की असामयिक मृत्यु के बाद परोला पुलिस ने ‘दुर्घटनावश मृत्यु’ का मामला दर्ज किया है। अभी तक उनकी आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। परिवार और ‘असुरवन’ फिल्म के निर्माता दोनों ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

