Sachin Tendulkar Love Life: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अपनी एक्टिंग को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, वो Big boss के सेट पर भी नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही शिल्पा एक समय में अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में आई थीं। यहां तक एक बार तो उनका नाम सचिन तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा गया था। बताते चलें कि, एक बातचीत के दौरान शिल्पा ने अपनी लव-लाइफ को लेकर भी खूब बात की। शिल्पा कहती हैं कि उनकी मुलाकात सचिन तेंदुलकर से फिल्म ‘हम’ के चलते हुई थी।
Read more: Ozzy Osbourne Death:पांच बार ग्रैमी विजेता ओज़ी ऑस्बॉर्न का निधन, 76 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
क्या डेट की अफवाहें सच हैं या झूठ…

शिल्पा शिरोडकर का कहना है कि, ‘जब मैं हम कर रही थी, तो मेरी पहली बार सचिन तेंदुलकर से मुलाकात हुई थी. क्योंकि सचिन जहां पर रहते थे मेरे कजिन भाई वहां पर रहते थे. सचिन और मेरे कजिन भाई एक साथ बांद्रा ईस्ट में क्रिकेट खेला करते थे. इसी के चलते मेरी मुलाकात सचिन से हुई. और उस वक्त सचिन अंजलि के साथ रिलेशनशिप में थे. इसके बारे में किसी को पता नहीं था. हमें सब पता था क्योंकि हम दोस्त थे. एक एक्ट्रेस क्रिकेटर से मिल रही है और वो भी सचिन तेंदुलकर तो लोगों के लिए ये सब कहना आसान है.’
सचिन ने भी इस बात पर रखी अपनी राय…

इसके चलते सचिन ने भी एक बातचीत के दौरान इन एक प्रश्न पर रिएक्त किया की, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने करियर में सबसे स्टुपिड बात क्या सुनी है. तो इन्होंने इस जवाब देते हुए कहा कि, ‘ये ही कि मेरा और शिल्पा का अफेयर था. जबकि हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते भी नहीं थे.’
दरअसल, सचिन की शादी 23 मई साल 1995 में अंजलि तेंदुलकर के साथ हुई थी. इनके एक बेटा और बेटी है। बेटी का नाम सारा तेंदुलकर और बेटे का नाम अर्जुन है। इसके साथ ही शिल्पा की भी शादी हो चुकी है। उनके पति का नाम रंजीत है। इनकी एक बेटी है।

