Sai Dhanshika: साउथ के इस सुपरस्टार कपल की लव स्टोरी में ट्विस्ट, इस दिन लेने जा रहे सात फेरे

Aanchal Singh
Sai Dhanshika
Sai Dhanshika

Sai Dhanshika: साउथ फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक और चर्चित स्टार कपल की शादी को लेकर सुर्खियों में है। बात हो रही है तमिल एक्ट्रेस साई धनशिका और अभिनेता विशाल कृष्णा की, जिन्होंने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने रिश्ते को सार्वजनिक करते हुए शादी की घोषणा की। दोनों ने यह भी बताया कि वे 29 अगस्त 2025 को शादी करेंगे, जो कि विशाल का 48वां जन्मदिन भी है।

Read More: Raid 2 Box Office Collection Day 20: बॉक्स ऑफिस पर रेड 2 की रफ्तार हुई धीमी…20वें दिन कमाए इतने करोड़

उम्र के फासले पर भी हो रही चर्चा

जहां फैन्स इस स्टार जोड़ी की शादी को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं उनके बीच के 12 साल के उम्र के अंतर को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि दोनों के प्रशंसकों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, बल्कि वे इस जोड़ी के नए जीवन की शुरुआत को लेकर बधाइयां दे रहे हैं।

कौन हैं साई धनशिका?

साई धनशिका तमिल फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने ‘पेरनमई’, ‘मांजा वेलु’ और ‘निल गवानी सेलाथे’ जैसी फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें सबसे बड़ी पहचान 2016 में आई रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने थलाइवा की बेटी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। तभी से लोग उन्हें “कबाली गर्ल” के नाम से भी जानने लगे।

तेलुगु सिनेमा में भी बनाई पहचान

तमिल फिल्मों के अलावा, साई धनशिका ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। ‘शिकारू’, ‘अंतिया तीर’ और ‘दक्षिणा’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को सराहना मिली है। उनके अभिनय में सादगी, गहराई और दमदार प्रस्तुति का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है।

पुरस्कार और आगामी फिल्में

अपने एक्टिंग करियर में धनशिका दो फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ जीत चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘योगी दा’ रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा में है। यह फिल्म उनके करियर की एक और महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।

विशाल कृष्णा से दोस्ती से शादी तक का सफर

तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विशाल कृष्णा और साई धनशिका लंबे समय से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं। 20 नवंबर 1989 को जन्मीं धनशिका अभी 35 साल की हैं, जबकि विशाल 29 अगस्त को 48 साल के हो जाएंगे। हालांकि दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन अब उन्होंने अपनी दोस्ती को शादी में बदलने का फैसला कर लिया है।

फैन्स और इंडस्ट्री से मिल रही बधाइयां

जैसे ही दोनों ने अपनी शादी की घोषणा की, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। प्रशंसक इस जोड़ी की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने भी दोनों को नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Read More: Shilpa Shirodkar Corona Positive: ‘मैं कोविड पॉजिटिव हूं’… शिल्पा शिरोडकर की पोस्ट से मचा हड़कंप

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version