Saiyaara Box Office Collection Day 1: स्टारकिड्स की सबसे बड़ी ओपनिंग? ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर रचने जा रही इतिहास

Aanchal Singh
Saiyaara Box Office Collection Day 1
Saiyaara Box Office Collection Day 1

Saiyaara Box Office Collection Day 1: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें एक नई और फ्रेश जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है।

Read more: Maalik Box Office Collection Day 7: फिल्म मालिक की कमाई धीमी या हुआ इजाफा? 7वें दिन का टोटल जानिए

संगीत ने मचाया तहलका, इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं गाने

आपको बता दे कि, फिल्म का संगीत दर्शकों के दिलों को छू रहा है। गाने इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस इन्हें रीपोस्ट और शेयर कर रहे हैं। ‘सैयारा’ के गानों ने न सिर्फ फिल्म को एक अलग पहचान दी है, बल्कि कहानी से गहरा जुड़ाव भी बना लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने बताया कि ‘सैयारा’ पहले दिन लगभग 16 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। अगर यह अनुमान सटीक बैठता है, तो फिल्म इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ने में सफल हो सकती है।

कई बड़ी फिल्मों को दे सकती है टक्कर

2025 में अब तक ‘हाउसफुल 5’ ने सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है।अन्य फिल्मों में ‘स्काई फोर्स’ ने 15.3 करोड़, ‘रेड 2’ ने 19.71 करोड़, ‘जाट’ ने 9.62 करोड़, ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 10.7 करोड़ और ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 7.84 करोड़ की कमाई की थी। सिंगर पलक मुच्छल ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साझा की।उन्होंने लिखा, “कल रात ‘सैयारा’ देखी और अब भी उसकी भावनाएं मेरे दिल में हैं। बहुत वक्त हो गया जब किसी फिल्म ने मुझे इस गहराई से छुआ हो।”पलक ने फिल्म को एक लव स्टोरी से कहीं बढ़कर बताया – एक ऐसा इमोशनल सफर, जिसमें दर्द, जख्म और रिश्तों की मिठास है।

स्क्रीनप्ले, सीन और निर्देशन को मिला सराहना

पलक ने आगे लिखा, “यह कहानी जरूर बताई जानी चाहिए थी।स्क्रीनप्ले, हर सीन की बारीकी, सब कुछ फिल्म खत्म होने के बाद भी दिल में रह जाता है।अहान और अनीत की परफॉर्मेंस दिल को छू लेने वाली है।” ‘सैयारा’ ने अपने पहले ही दिन युवा स्टार्स, म्यूजिक और सशक्त स्टोरीटेलिंग के दम पर दिल जीतना शुरू कर दिया है। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इसका सफर कितना लंबा और सफल होता है।

Read more: Jasmeen Manzoor Injury: टीवी एंकर के साथ एक्स पति करता था मारपीट, सोशल मीडिया के जरिए कही आपबीती…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version