Saiyaara Box Office Collection Day 1: सैयारा ने रिलीज के पहले ही दिन यानी 18 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित हर फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। दरअसल,इस अनोखी कहानी के लिए लिए इन्होंने नई स्टारकास्ट को मौका दिया है। इस फिल्म दर्शकों के दिल में अपने दिल में एक खास जगह बना ली है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोग फिल्म के लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की भी एक्टिंग की खूब सराहना कर रहे हैं। फिल्म ने पहले ही दिन लोगों का दिल जीत लिया है। आइए जानते है कि फिल्म का कितना कलेक्शन रहा?
पहले ही दिन बनी दिल के करीब…
सैयारा ने पहले ही दिल लोगों के दिल में एक खास जगह बना ली है। इसके ज्यादा प्रमोशन न होने के बावजूद भी इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर ली है। ट्रलर के बाद से ही लोगो में इस फिल्म को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह था और इसी के रिलीज होते ही मानों लोग इसके लिए एडवांस बुकिंग करने लगे हैं। बताते चलें कि,लोगों के उम्मीदों पर खरे उतरने के साथ-साथ इश मूवी ने इस समय चल रही कई मूवी को मात दे दी है। इसी के चलते फिल्म की ओपनिंग डे की बात करें तो इसने..
फिल्म का पहले दिन की कमाई

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के पहले ही दिन करीब 20 करोड़ का कलेक्शन कर तमाम फिल्मों का कलेक्शन कर लिया है।
सैयारा ने तमाम फिल्मों को छोड़ा पीछें…
सैयारा के पहले ही इन दिनों बहुत सी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, लेकिन इसके आते ही फिल्म ने ओपनिंग डे पर तमाम फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। जिनमें
- सितारे जमीन पर – ₹10.70 करोड़
- भूल चूक माफ – ₹7.20 करोड़
- केसरी चैप्टर 2 – ₹7.84 करोड़
- जाट – ₹9.62 करोड़
- गेम चेंजर (हिंदी) – ₹8.64 करोड़
- देवा – ₹5.78 करोड़
- मां – ₹4.93 करोड़
- मेट्रो इन दिनों – ₹4.05 करोड़
- द डिप्लोमैट – ₹4.03 करोड़
- मालिक – ₹4.02 करोड़
- बैडएस रवि कुमार – ₹3.52 करोड़
- इमरजेंसी – ₹3.11 करोड़
- फतेह – ₹2.61 करोड़
- मेरे हसबैंड की बीवी – ₹1.75 करोड़
- लवयापा – ₹1.25 करोड़
- ग्राउंड जीरो – ₹1.20 करोड़
- द भूतनी – ₹1.19 करोड़
- क्रेजी – ₹1.10 करोड़
- आजाद – ₹1.50 करोड़
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव – ₹0.50 करोड़ (50 लाख)
- आंखों की गुस्ताखियां – ₹0.35 करोड़
- रेड 2 – ₹19.71 करोड़
- स्काई फोर्स – ₹15.30 करोड़
- केसरी वीर – ₹0.25 करोड़ (25 लाख)
- कंपकंपी – ₹0.26 करोड़ (26 लाख)
- फुले – ₹0.15 करोड़ (15 लाख)
Read more: Jasmeen Manzoor Injury: टीवी एंकर के साथ एक्स पति करता था मारपीट, सोशल मीडिया के जरिए कही आपबीती…
फिलम का टोटल बजट जानिए…

सैयारा फिल्म मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक धमाकेदार कहानी है। जिसमें अनीत पड्डा और अहान पाने और अहान पड्डा ने बॉ,अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसी के साथ अगर इस फिल्म के बजट के बारें में बात करें तो ये कुल 50 करोंड़ की लागत से बनकर तैयार हुइ है।

