Saiyaara Box Office Collection Day 13: अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म ने रिलीज के इतने दिनों बाद भी अपनी पहले की ही तरह मौजूदगी बरकरार रखी है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोग इसकी एक्टिंग को भी खूब सराह रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म ने बहुत से दिग्गज कलाकारों की फिल्मों को मात दे दी है। आइए जानते हैं फिल्म का टोटल कलेक्शन क्या रहा?
सैयारा के 13वें दिन का कलेक्शन जानिए…

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा की कहानी के लोग दीवानें हो गए हैं। फिल्म ने कई दिग्गज एक्टर्स की फिलमों को भी मात दे दी है। फिल्म में काम कर रहे नए एक्टर्स की एक्टिंग को लोग प्यार दे रहे हैं। वीकेंड के साथ-साथ बाकी दिनों में भी इस फिल्म की रफ्तार में कमी नही आई है।
- फिल्म ‘सैयारा’ ने अपने पहले हफ्ते में कुल 172.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
- 8वें दिन, फिल्म ने 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
- 9वें दिन, इसने 26.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
- 10वें दिन, फिल्म ने 30 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया।
- 11वें दिन, कमाई घटकर 9.25 करोड़ रुपये रह गई।
- 12वें दिन, फिल्म ने 10 करोड़ रुपये कमाए।
- एक रिपोर्ट के अनुसार, 13वें दिन ‘सैयारा’ ने 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
- इस तरह, 13 दिनों में कुल कमाई अब 273.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
सैयारा ने 13वें दिन की कामाई से इन फिल्मों को दे दी मात…
वहीं दूसरी तरफ सैयारा के बढ़ते रफ्तार से अब तक कई दिग्गज एक्टर एक्ट्रेस की फिल्मों को मात दे चुकी है। सैयारा ने धूम 3 के कलेक्शन 271 करोड़ के साथ-साथ RRR के 272.78 करोड़ के कलेक्शन को पछाड़ दिया है।
‘सैयारा’ ने 13वें दिन इन फिल्मों को चटाई धूल
‘सैयारा’ की कमाई में दूसरे बुधवार एक बार फिर भारी गिरावट देखी गई. हालांकि इसने कई बड़े स्टार्स की फिल्म को मात भी दी है. बता दें कि ‘सैयारा’ ने रिलीज के 13वें दिन धूम 3 के भारत में नेट कलेक्शन 271 करोड़ और आरआरआर के 272.78 करोड़ को पीछे छोडो दिया है.