Saiyaara Box Office Collection Day 6: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘स्काई फोर्स’ को पछाड़ा 

Aanchal Singh
Saiyaara Box Office Collection
Saiyaara Box Office Collection

Saiyaara Box Office Collection Day 6:  अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने केवल 6 दिनों में जबरदस्त कमाई करते हुए दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और फिल्म ने न सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि पब्लिक से भी शानदार रिव्यू हासिल किए हैं।

Read More: Saiyaara Box Office Collection Day 5: फिल्म सैयारा ने मचाया धमाल, 5वें दिन की बंपर कमाई कर सिकंदर को भी दे गई मात…

हर दिन बना रही है नया रिकॉर्ड

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी। चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़ और पांचवें दिन 25 करोड़ का कारोबार किया। अब छठे दिन दोपहर 3 बजे तक फिल्म 6.22 करोड़ रुपए कमा चुकी है, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 138.47 करोड़ रुपए हो गया है।

‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास

फिल्म ने अब अक्षय कुमार की इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के लाइफटाइम इंडिया कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘स्काई फोर्स’ ने भारत में कुल 131.20 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि ‘सैयारा’ ने महज 6 दिनों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया है। इससे यह साफ हो गया है कि अहान पांडे की यह पहली फिल्म कमाई के मामले में सुपरस्टार्स को भी टक्कर दे रही है।

अब ‘रेड 2’ को पछाड़ने की तैयारी में ‘सैयारा’

‘सैयारा’ अब भारत में 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। इसके अगले टारगेट पर है अजय देवगन की ‘रेड 2’, जिसने अपने पूरे प्रदर्शन में 173.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ ही दिनों में ‘सैयारा’ ‘रेड 2’ को भी पछाड़ सकती है।

60 करोड़ के बजट में बनी

करीब 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने लागत से दोगुना से ज्यादा कमाई कर ली है, जिससे यह 2025 की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है। फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पद्दा लीड रोल में नजर आ रही हैं, जिनकी केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक और कहानी को लेकर भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

बॉलीवुड को मिला नया स्टार

‘सैयारा’ के साथ बॉलीवुड को अहान पांडे के रूप में एक नया उभरता सितारा मिला है। पहली ही फिल्म से उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनमें दम है और वे लंबी रेस के घोड़े हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता इस बात की गवाही है कि दर्शकों को नए चेहरों में भी अब भरोसा होने लगा है, बशर्ते कंटेंट दमदार हो।

Read More: Saiyaara Box Office Day 5: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version