Saiyaara Box Office Collection Day 6: सैयारा फिल्म रिलीज के पहले ही दिन यानी की 18 जुलाई से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म के कलाकारों की एक्टिंग को लोग खूब सराह रहे हैं। फिल्म की कहानी के प्यार भरे अंदाज को देखने के लिए लोग अपना समय निकाल रहे हैं। बता दें कि, मोहित सूरी की हर फिल्म लोगों के दिलों पर राज करती है, इस बार फिल्म एक्टर अहान पांडे यानी एक नए चेहरे को इन्होंने कास्ट किया। अब तक करोड़ो की कमाई कर चुकी फिल्म का आइए जानते हैं 6वें दिन का क्या कलेक्शन रहा?
सैयारा के 6वें दिन का कलेक्शन जानिए…

सैयारा ने ओपनिंग डे पर ही बंपर कमाई की थी। जिसके बाद ही वीकेंड आ गया, और जिसमें इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। अहान पांडे के करियर को इनकी इस पहली फिल्म ने ही संवार दिया है। दिनों दिन कमाई बढ़ती जा रही है। फिल्म ने बजट की दोगुनी कमाई कर ली है।
- सैयारा’ ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये कमाए।
- दूसरे दिन कमाई बढ़कर 26 करोड़ रुपये हुई।
- तीसरे दिन फिल्म ने 33.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
- चौथे दिन 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ।
- पांचवें दिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपये कमाए।
- छठे दिन की कमाई 21 करोड़ रुपये रही।
- कुल 6 दिनों में फिल्म ने 153.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
Read more: Pawan Kalyan: “मेरे टिकट ₹10 में, दूसरों के ₹100 में बिके… पवन कल्याण का सरकार पर तीखा हमला”
सैयारा ने Top 5 फिल्मों में बनाई अपनी जगह…
- सैयारा ने बहुत तेजी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही है। इसने अब ताबड़तोड़ कमाई कर खूब नाम कमा लिया है।
- रिलीज के छठे दिन ‘सैयारा’ ने कुल ₹153.25 करोड़ की कमाई की।
- इस कमाई के साथ फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ (₹134.93 करोड़) को पीछे छोड़ दिया।
- ‘सैयारा’ अब साल 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
- फिल्म का अगला लक्ष्य ‘सितारे जमीन पर’ है, जिसकी कमाई ₹164.67 करोड़ है।
- उम्मीद है कि गुरुवार को ‘सैयारा’ यह आंकड़ा पार कर लेगी।
- ऐसा हुआ तो ‘सैयारा’ साल 2025 की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन जाएगी।