Saiyaara Box Office Collection Day 8: डायरेक्टर मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। नेशनल क्रश बन चुके अहान पांडे और अनीत पड़्डा की यह पहली फिल्म ही है, लेकिन इसकी लोकप्रियता ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड़ दिए हैं। पहले हफ्ते में जबरदस्त कमाई करने के बाद अब ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने दूसरे हफ्ते में एंट्री कर ली है, और दूसरे शुक्रवार को भी इसका जलवा बरकरार रहा।
8वें दिन की कमाई ने चौंकाया

फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 14.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह 8 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 187.54 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है।
इस कमाई के साथ ही फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 183.3 करोड़ था। अब ‘सैयारा’ (Saiyaara) साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है और अब इसका अगला निशाना है ‘छावा’ है जो कि 601.54 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म है।
8वें दिन ‘पठान’ जैसी फिल्मों को पछाड़ा
‘सैयारा’ (Saiyaara) ने 8वें दिन की कमाई के मामले में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जिसमें, पठान 17.5 करोड़, स्त्री 2 16.8 करोड़, पीके 14.48 करोड़, केजीएफ चैप्टर 2 13.58 करोड़, आरआरआर 13.5 करोड़, संजू 12.9 करोड़, बजरंगी भाईजान 12.8 करोड़, द केरला स्टोरी 12.34 करोड़, बाजीराव मस्तानी 12.26 करोड़, कबीर सिंह 12.21 करोड़, 3 इडियट्स 11.71 करोड़। ‘सैयारा’ ने 8वें दिन इन सभी फिल्मों से ज्यादा कमाई करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने अपनी लागत कई गुना वसूल ली है। पहले दिन 21.5 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 172.75 करोड़ रुपये कमा लिए थे। दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाए रखी है। अब फिल्म 200 करोड़ क्लब से बस कुछ ही कदम दूर है और यह आंकड़ा शनिवार को पार होना तय माना जा रहा है।
