Saiyaara Box Office Total Collection: ‘सैयारा’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी, चौथे वीकेंड पर नया रिकॉर्ड तय…

Neha Mishra
Saiyaara Box Office Total Collection
Saiyaara Box Office Total Collection

Saiyaara Box Office Total Collection: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इसके साथ ही फिल्म के एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने की एक्टिंग और फिल्म की कहानी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, अभी भी थियेटर्स के सामने लोगों की लंबी भीड़ दिखाई दे रही है। आइए जानते हैं कि 21वें दिन फिल्म का टोटल कलेक्शन क्या रहा?

वहीं दूसरी तरफ, तीसरे हफ्ते में Son of Sardaar 2, धड़क 2 और महावतार नरसिम्हा जैसी नई फिल्मों की रिलीज से इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन इसके बावजूद ‘सैयारा’ ने अपनी पकड़ बनाए रखी और हर दिन करोड़ों रुपये का कलेक्शन किया.

Read more: Dhadak 2 Box Office Collection Day 6: शॉकिंग! टिकट ऑफर के बाद भी नहीं बढ़े दर्शक, ‘धड़क 2’ की हालत खराब

सैयारा के 21वें दिन का कलेक्शन जानिए…

सैयारा के 21वें दिन का कलेक्शन जानिए...

फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई का आंकड़ा किसी भी फिल्ममेकर के लिए एक सपना सच होने जैसा है। रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 172.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की पकड़ बनी रही और इसने 107.75 करोड़ रुपये का मजबूत कलेक्शन किया।

  • तीसरे हफ्ते की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन फिल्म ने टिके रहने का दम दिखाया।
  • इसके साथ ही, 15वें दिन ‘सैयारा’ ने 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
  • वहीं दूसरी तरफ 16वें दिन की कमाई बढ़कर 6.75 करोड़ रुपये हो गई।
  • 17वें दिन फिल्म ने 8 करोड़ रुपये का शानदार बिज़नेस किया।
  • 18वें दिन कलेक्शन गिरकर 2.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
  • 19वें दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
  • 20वें दिन की कमाई घटकर 2 करोड़ रुपये रह गई।
  • वहीं, 21वें दिन, Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने 1.85 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

Read more: Saiyaara Worldwide Collection: विदेशों में छाया ‘सैयारा’ का रोमांस, वर्ल्डवाइड 502 करोड़ की कमाई के साथ ‘छावा’ को दी टक्कर

‘Bajrangi Bhaijaan’ को टक्कर

सैयारा फिल्म अब बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान की मूवी बंजरंगी भाईजान को टक्कर दे रही है। दरअसल, सलमान की ये मूवी ने 320.34 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसको टक्कर देनें में सैयारा सिर्फ 12 करोड़ रुपए ही पीछे है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version