Saiyaara Box Office Total Collection: सैयारा फिल्म को रिलीज के 22 दिन पूरे हो चुके हैं, इसी के साथ लोगों में इसका क्रेज भी बढ़ता हुआ जा रहा है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस लव स्टोरी को खुद से रिलेट कर रहे हैं। आय दिन फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। इसनें तमाम फिल्मों को मात दे दी है। आइए जानते हैं कि फिल्म के 22वें दिन का कलेक्शन क्या रहा?
फिल्म का टोटल कलेक्शन जानिए…

- ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया और पहले ही सप्ताह में 175.25 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई कर ली।
- दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही और इसने 110 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया।
- तीसरे हफ्ते में हालांकि कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी फिल्म ने 29.75 करोड़ रुपए जुटा लिए।
- अब तक के तीन हफ्तों में ‘सैयारा’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 315 करोड़ रुपए रहा है।
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे हफ्ते की शुरुआत भी फिल्म के लिए सकारात्मक रही, जहां 22वें दिन फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
- इससे अब फिल्म का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 316.65 करोड़ रुपए हो चुका है।
- यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ग्रोथ करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है और अब 350 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है।
- ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यदि फिल्म इसी तरह आगे बढ़ती रही तो यह जल्द ही कई पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है।
- ‘सैयारा’ को दर्शकों से पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ मिल रहा है, जिसकी वजह से चौथे हफ्ते में भी कलेक्शन बना हुआ है।
- अहान पांडे की यह फिल्म न सिर्फ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी है, बल्कि यह उन्हें बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बनाने की ओर ले जा रही है।
तमाम नई फिल्मों को दे रहा मात…
बीते दिन यानी 8 अगस्त को कई नई फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। जिनमें ‘उदयपुर फाइल्स’ और ‘अंदाज 2’ शामिल हैं। इसके बावजूद भी सैयारा ही सबसे आगे हैं, जबकि ‘उदयपुर फाइल्स’ के पहले दिन 27 लाख का कलेक्शन किया है।
