Saiyaara Box Office Total Collection: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा ने रिलीज के पहले ही दिन यानी की 18 जुलाई से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म के एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने की एक्टिंग और फिल्म की कहानी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए लोग अपना कीमती वक्त निकाल रहे हैं। फिल्म को 20 दिन के बाद भी धमाकेदार फेम मिल रहा है, आइए जानते हैं फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन क्या रहा?
सैयारा के 20वें दिन का कलेक्शन जानिए…

आपको बता दें कि, फिल्म ने अपनी पर्फार्मेंस और कमाल की स्टोरी से अब तक कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसकी कमाई ने तो लोगों को होश उड़ा दिए हैं। हफ्तें के सभी दिनों में थियेजर्स के सामने लोगों की कतार लगी दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि इन दिनों कई फिल्मों जैसे अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 और महावतार नरसिम्हासिनेमाघरों मे दस्तक दी है, लेकिन फिर भी सैयारा सबका ध्यान खींच रही हैं।
- सैयारा’ ने पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन करते हुए 172.75 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
- इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 107.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
- तीसरे हफ्ते की शुरुआत में 15वें दिन फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
- 16वें दिन, कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये बटोरे।
- 17वें दिन, कलेक्शन और बढ़ा, और इसने 8 करोड़ रुपये कमाए।
- 18वें दिन, फिल्म का बिजनेस घटकर 2.35 करोड़ रुपये रहा।
- 19वें दिन, ‘सैयारा’ ने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की।
- 20वें दिन, एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए।
- अब तक के कुल सफर में, ‘सैयारा’ ने 20 दिनों में कुल 306.60 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है।
