Saiyaara Box Office Total Collection: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा ने रिलीज के पहले ही दिन यानी की 18 जुलाई से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। इसके साथ ही फिल्म के एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने की एक्टिंग और फिल्म की कहानी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए लोग अपना कीमती वक्त निकाल रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म का अब तक का दिन का कलेक्शन क्या रहा?
फिल्म का 16वें दिन का कलेक्शन जानिए…
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 16वें दिन यानी शनिवार को 6.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। अगर ये आंकडे सही हैं तो फिल्म अब तक 291 करोड़ पर पहुंच जाएगी। बता दें कि, फिल्म अब 300 करोड़ के आस-पास पहुंचने वाली है।
फिल्म ने 10 दिनों में ही मचा दिया था धमाल…

आपको बता दें कि, फिल्म सैयारा ने 10 दिनों में ही ताबड़तोड़ कमाई की थी। थियेटर्स के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही थी। इसके साथ ही आय दिन फिल्म की कमाई बढ़ती ही जा रही है।
- फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ कमाए।
- दूसरे दिन कमाई 26 करोड़ रही।
- तीसरे दिन कलेक्शन 35.75 करोड़ का हुआ।
- चौथे दिन 24 करोड़ की कमाई हुई।
- पांचवें दिन फिल्म ने 25 करोड़ कमाए।
- छठे दिन 21 करोड़ का बिजनेस किया।
- सातवें दिन 19 करोड़ का कलेक्शन हुआ।
- आठवें दिन भी फिल्म ने 18 करोड़ का धमाका किया।
- नौवें दिन कमाई बढ़कर 26.5 करोड़ हो गई।
- दसवें दिन फिल्म ने 30 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया।
फिल्म के Director मोहित सूरी के बारे में जानिए…

सैयारा फिल्म के डाइरेक्टर मोहित सूरी ने इस फिल्म की कहानी को लोगों तक बखूबी तरीके से पहुंचाया है। बता दें कि, इससे पहले भी ये बहुत सी जानी-मानी फिल्में डाइरेक्ट कर चुके हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टी-सीरीज में असिस्टेंट के रूप में की और 2005 में फिल्म Zeher से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने Kalyug, Murder 2, Aashiqui 2, Ek Villain, और Malang जैसी हिट फिल्में दीं, जिनमें रोमांस और थ्रिल का अनोखा मेल देखने को मिला। 2025 में सुपरहिट फिल्म Saiyaara से इनको खूब सफलता मिल रही है।