Saiyaara Collection Day 25: शुरू से लेकर चौथे सप्ताह तक सैयारा ने जमा लिए करोड़ों, दर्शकों का प्यार बरकरार

Aanchal Singh
Saiyaara Collection Day 25

Saiyaara Collection Day 25: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा जल्द ही रिलीज के एक महीने का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस रोमांटिक ड्रामा ने सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया है। आलोचकों और दर्शकों दोनों की ओर से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर रही है।

Read More: Saiyaara Box Office Total Collection: सैयारा’ की रफ्तार कायम, 24वें दिन के कलेक्शन से इन फिल्मों को दे दी मात…

चौथे वीकेंड के बाद कलेक्शन में आई कमी

हालांकि, चौथे वीकेंड के बाद फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। रिलीज के 25वें दिन सैयारा का कारोबार अब तक सबसे कम रहा, जिससे मेकर्स की चिंता बढ़ गई है।

निर्देशक मोहित सूरी की पहली फिल्म के तौर पर सैयारा ने चौथे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। आमतौर पर इतनी लंबी अवधि तक फिल्मों की कमाई घटने लगती है, लेकिन सैयारा अभी भी पूरी ताकत से आगे बढ़ रही है।

25वें दिन कलेक्शन में बड़ा गिरावट

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे सोमवार को सैयारा ने लगभग 1.18 करोड़ रुपये की कमाई की, जो अब तक के सबसे कम आंकड़े हैं। इसके विपरीत, पिछले दिन रविवार को फिल्म ने लगभग 4.50 करोड़ का कारोबार किया था।

रविवार से सोमवार तक 3 करोड़ से अधिक की गिरावट

रविवार से सोमवार तक लगभग 3 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जो फिल्म के मेकर्स के लिए चिंता का कारण बन सकता है। हालांकि, इससे पहले की बड़ी कमाई ने मुनाफे की भरपाई कर दी है।

अब तक 10 गुना कारोबार कर चुकी है फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ रुपये था। अब तक सैयारा अपनी लागत का लगभग 10 गुना कारोबार कर चुकी है, जो एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है।सैयारा ने न केवल अपनी लागत वसूल की है, बल्कि इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में भी अपनी जगह बना ली है।

चौथे सोमवार के बाद नेट कलेक्शन 327 करोड़ के करीब पहुंचा

चौथे सोमवार की कमाई को जोड़ने के बाद, सैयारा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन लगभग 327 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। यह किसी भी डेब्यू फिल्म के लिए एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड है।सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली भी सैयारा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है, जो इसके लोकप्रियता का प्रमाण है।

Read More: Hindustani Bhau: बिग बॉस में बनी थी जोड़ी, रक्षाबंधन पर शेफाली की कमी खली…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version