Saiyaara OTT Release Review: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने एक बार फिर अपने इमोशनल ड्रामा और शानदार म्यूजिक के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी।
पहले सिनेमाघरों में रिलीज होकर धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी उसी जोश के साथ देखी जा रही है। रिलीज के पहले दिन से ही ट्विटर (अब एक्स), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #SaiyaaraOnNetflix के जरिए अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
Read more: Kangana Ranaut News: सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत की मानहानि याचिका खारिज की, जारी रहेगा केस
म्यूजिक ने दर्शकों को किया भावुक

फिल्म की कहानी और म्यूजिक ने दर्शकों को इस कदर छू लिया है कि लोग खासतौर पर आखिरी सीन को लेकर बेहद भावुक हो गए हैं। एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “थियेटर में देखने पर एक आंसू नहीं निकला था, लेकिन नेटफ्लिक्स पर दोबारा देखने पर मैं रो पड़ा। आखिरी क्रिकेट सीन ने मुझे तोड़ दिया।”
वहीं एक अन्य ने कहा, “‘सैयारा’ की सबसे बड़ी ताकत इसका म्यूजिक और स्क्रीन पर दिखते इमोशन्स हैं। खासकर आखिरी 20 मिनट बेहद प्रभावशाली हैं। अहान और अनीत की कैमिस्ट्री बेहतरीन रही। यह एक ऑल-टाइमर एल्बम है—‘हमसफर’ और टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ को मैं बार-बार सुन सकता हूं।”
निर्देशन और स्कोरिंग भी सराहनीय
मोहित सूरी की डायरेक्शन को लेकर भी खूब तारीफें हो रही हैं, एक फैन ने लिखा, “कोई भी उस सीन के बारे में क्यों नहीं बात कर रहा जहां कृष कहानी सुना रहा है और वाणी उसका दर्द महसूस कर रही है। उस पियानो की धुन के साथ पूरा दृश्य परफेक्ट था।” फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और डायलॉग डिलीवरी को लेकर भी सकारात्मक रिएक्शन मिल रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर भी दिखा कमाल
फिल्म ‘सैयारा’ को पहले 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने अपनी स्टोरीलाइन और म्यूजिक के दम पर बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 577 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि 2025 की टॉप फिल्मों में से एक है।
ओटीटी पर बनी इमोशनल ब्लॉकबस्टर
‘सैयारा’ उन फिल्मों में से है जो आपको अंत तक बांधे रखती है। चाहे वो अहान और अनीत की इंटेंस परफॉर्मेंस हो, या मोहित सूरी की भावनात्मक कहानी कहने की कला, फिल्म हर पहलू में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है। ओटीटी पर इसका अनुभव और भी व्यक्तिगत और गहराई से जुड़ने वाला साबित हो रहा है।

Read more: Mirai Movie Review: तेजा सज्जा की ‘मिराई’ में पौराणिकता और VFX का ज़बरदस्त मेल

