Saiyaara Review: बॉलीवुड में लंबे समय बाद एक ऐसी लव स्टोरी रिलीज हुई है जो न सिर्फ दिल को छूती है, बल्कि म्यूजिक और इमोशन्स के जरिए दर्शकों से गहरा जुड़ाव बनाती है। मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ इसी भावना का उदाहरण है। इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म एक संगीतमय प्रेम कहानी है जो करियर, जुनून और इश्क के मेल को खूबसूरती से दिखाती है।
Read more: Jasmeen Manzoor Injury: टीवी एंकर के साथ एक्स पति करता था मारपीट, सोशल मीडिया के जरिए कही आपबीती…
जानें कहानी में क्या कुछ खास

सैयारा की कहानी एक ऐसे लड़के पर आधारित है जो म्यूजिक को अपनी ज़िंदगी का मकसद मानता है। उसके जुनून की हद इतनी है कि वह संगीत के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात होती है एक ज़िद्दी लेकिन संवेदनशील लड़की से जिसे लेखन का शौक होता है। दोनों एक साथ काम करते हैं और धीरे-धीरे एक खूबसूरत रिश्ता बन जाता है।
प्यार की शुरुआत जितनी मासूम होती है, उतनी ही गहराई में डूबती चली जाती है। लेकिन कहानी में एक ऐसा मोड़ आता है जहाँ सबकुछ टूटने की कगार पर आ जाता है। फिल्म की कहानी में इमोशन्स, आवारगी, भरोसा, और दिल टूटने के दुख को बखूबी दर्शाया गया है।
शानदार परफॉर्मेंस
नए चेहरों के बावजूद फिल्म में एक्टिंग कमाल की है। अहान पांडे ने अपने अभिनय से साबित किया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी, बॉडी लैंग्वेज और इमोशनल सीन्स सराहनीय हैं। वहीं अनीत पड्डा भी अपने किरदार में पूरी तरह फिट बैठती हैं। इनके अलावा वरुण बडोला और शान आर ग्रोवर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म क्रिटिक कुलदीप गढ़वी के अनुसार, फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल है और दर्शकों को अंत तक बाँधे रखती है।
डायरेक्शन और म्यूजिक में जान
मोहित सूरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्मों के उस्ताद हैं। उनकी कहानी कहने की शैली, कॉन्सर्ट सीन्स, बाइक राइड्स, रोमांटिक और इमोशनल पल — सब कुछ बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में हल्का एक्शन भी है जो कहानी को और रोचक बनाता है। फिल्म का संगीत पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है। तनिष्क बागची, मिथुन, सचेत-परंपरा, विशाल मिश्रा जैसे दिग्गजों ने संगीत को एक अलग ऊंचाई दी है।

